
पृथ्वीपुरा में बार-बार हाई वोल्टेज लाइन टूट रही है, जो नुकसान का कारण बन रही है।
मालाखेड़ा. जयपुर विद्युत वितरण निगम कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पृथ्वीपुरा के गांव पृथ्वीपुरा में बार-बार हाई वोल्टेज लाइन टूट रही है, जो नुकसान का कारण बन रही है।
पहले भी किसानों की फसल नष्ट हो चुकी। अब बुधवार को फिर ऐसी ही घटना सामने आई है। इस समस्या को हल करवाने के लिए पूर्व सरपंच इंद्रमल मीणा सहित इजाजुद्दीन खान सिराजुद्दीन, शम्मी खान, दलमोड, सामसुखा, सुरजन मीणा, असरु खान, नसरू खान, आमीन, नूरुद्दीन, जाकिर, मुबीन आदि ने लिखित में सहायक अभियंता मालाखेड़ा को इस समस्या से अवगत कराया। इसमें बताया कि लाइनमैन और कनिष्ठ अभियंता को बार-बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या हल नहीं हुई। पृथ्वीपुरा के ग्रामीण फीडर पर 11केवी की लाइन बार-बार टूट जाती है।
कई बार लिखित में दे चुके हैं, अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज तक विद्युत लाइन को नहीं बदला और न ही रैबिट लगाया गया। आज भी बड़ा हादसा होते होते बच गया। समय रहते पुरानी लाइन को नहीं बदला या रैबिट नहीं लगाया तो बहुत बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। ग्रामीणों ने सहायक अभियंता मालाखेड़ा से 11केवी विद्युत लाइन पर रैबिट डलवाने मांग की है। इधर मामलीे में सहायक अभियंता विद्युत निगम मालाखेड़ा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत आई है। स्थाई समस्या हल करवाने के हर संभव प्रयास शुरू कर दिए है। किसान व ग्रामीणों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
Published on:
03 Apr 2024 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
