18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा कमलनाथ का 123 साल की उम्र में निधन, आश्रम में हजारों कैंसर पीडि़तों का किया नि:शुल्क उपचार, कल दी जाएगी समाधि

Baba Kamalnath Death: तिजारा के गहनकर गांव के ( Baba Kamalnath ) बाबा कमलनाथ का 123 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने हजारों कैंसर के मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jan 11, 2020

Baba Kamalnath Death: 123 Years Old Baba Kamalnath Death

बाबा कमलनाथ का 123 साल की उम्र में निधन, आश्रम में हजारों कैंसर पीडि़तों का किया नि:शुल्क उपचार, कल दी जाएगी समाधि

अलवर. Baba Kamalnath Death: अलवर जिले के ( Baba Kamalnath ) तिजारा के गांव गहनकर स्थित कमलनाथ आश्रम के ( Baba Kamalnath ) बाबा कमलनाथ जी का निधन हो गया है। वे शनिवार को ब्रह्मलीन हो गए। ( Baba Kamalnath 123 Year ) बाबा कमलनाथ 123 साल के थे और पिछले कई सालों से कैंसर का नि:शुल्क इलाज कर रहे थे। बाबा कमलाथ ने जड़ी-बूटियों के जरिए हजारों कैंसर पीडि़तों का इलाज किया। पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, भाजपा नेता विनय कटियार सहित कई नेताओं ने भी उनके आश्रम में उपचार करवाया।

( Mohan Bhagwat ) मोहन भागवत ने लिया था आर्शीवाद

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले साल 11 सितंबर को अपने जन्मदिन पर बाबा कमलनाथ से आर्शीवाद लिया था। मोहन भागवत ने मुलाकात के दौरान स्थानीय लोगों से कहा था कि आप बेहद भाग्यशाली हैं जो बाबा के सानिध्य में रहते हैं। आपको उनका लाभ उठाना चाहिए, अगर संत-महात्माओं के अनुभव का लाभ नहीं उठाया तो समझो चूक गए। भागवत ने तब कहा था कि देश में अब ऐसे साधु-महात्मा कम ही बचे हैं। ऐसे संत हजारों साल पहले होते थे, वो आपके क्षेत्र में आज भी है।

कौन हैं बाबा कमलनाथ

बाबा कमलनाथ अलवर जिले के तिजारा के गहनकर गांव स्थित बाबा कमलनाथ आश्रम के महंत हैं। उनका जन्म बिहार के गोविंगपुर में 1896 में हुआ था। बाबा कमलनाथ अपने गुरु भोजनाथ के साथ काशी में उनके सानिध्य में रहे। उनके गुरु भोजनाथ चोला के निधन के बाद बाबा कमलनाथ ने जंगलों में रहकर 10 वर्ष तक तपस्या की। इसके बाद वे हरियाणा के पलवल क्षेत्र के लादिया गांव में एक आश्रम में भी रहे। बाबा कमलनाथ को वनस्पतियों, पेड़-पौधों से लगाव था। 1980 में बाबा कमलनाथ ने गहनकर में आश्रम की स्थापना की। उनके आश्रम में कैंसर पीडि़तों का नि:शुल्क उपचार कर रहे हैं।

जिले में शोक

बाबा कमलनाथ के देहवसान के बाद अलवर जिले में शोक छा गया है। उन्हें रविवार दोपहर 2 बजे समाधी दी जाएगी।