भिवाड़ी. बाबा मोहनराम का तीन दिवसीय लक्खी मेला बुधवार से शुरू हुआ। मेले में काली खोली में अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। दिन में तेज धूप होने के कारण भक्तजन मेला स्थल पर पहुंचे। सुबह-शाम ही भक्तों की भीड़ रही। वैसे भी रक्षाबंधन का मुहूर्त बुधवार और गुरुवार को होने से भक्तों की संख्या कम रही।
ट्रस्ट प्रबंधन का मानना है कि गुरुवार दोपहर से दर्शन के लिए भक्तों की संख्या में इजाफा होगा। वहीं पुलिस-प्रशासन मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट मोड पर है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए इसके लिए पुलिस व प्रशासन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसका स्क्रीन एसपी कार्यालय से जोड़ा गया है।
एसपी कार्यालय से हर वक्त मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ एवं अन्य स्थिति का जायजा लिया जा सकेगा। वहीं ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र को जाने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाकर नाकाबंदी की गई है। जिससे कि मेला क्षेत्र में भक्तों का दबाव बढऩे पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। मेले के उपलक्ष्य में बनाए गए कंट्रोल रूम में हर वक्त अधिकारी तैनात रहेंगे।
मेला स्थल पर लगाए गए चिकित्सा शिविर में श्रद्धालुओं को उपचार मिल सकेगा। आगजनी की घटना से निपटने के लिए दमकल को भी मेला स्थल पर खड़ा किया गया है। मिलावटी खाद्य पदार्थ की जांच के लिए वाहन टेस्टिंग लैब भी बुलाई गई है। एसपी करण शर्मा एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बुधवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पहले दिन भक्तों की संख्या सीमित रहने से किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं मिली। इसलिए पुलिस प्रशासन ने रिजर्व लाइन पर चौपहिया वाहनों को भी नहीं रोका।
एसपी ने किया मेले का उद्घाटन
तीन दिवसीय बाबा मोहनराम लक्खी मेले का उद्घाटन एसपी करण शर्मा ने किया। इस मौके पर एसपी दिलीप सैनी, सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अमर भगत, मुख्य पुजारी प्रकाश भगत, ट्रस्टी बुधराम भगत, भंडारी मातादीन भगत उपस्थित रहे।