अलवर में एसडीआरएफ की ओर से अलवर जिला मुख्यालय पर नागरिक सुरक्षा के जवानों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 13 दिवसीय इस शिविर में जिलेभर से करीब 90 जवान भाग ले रहे हैं। अलवर शहर के बाहर से आए नागरिक सुरक्षा के जवानों के ठहरने और खानपान की व्यवस्था नजर बगीची में की गई है। वहां ठहरे जवानों को इंदिरा रसोई में बना खाना दिया जा रहा है। जवान मंजीत चौधरी, अमीलाल गुर्जर, दाताराम, करणसिंह और हेमंत सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें आपदा मित्र का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन उनके खानपान का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्हें खाने में कच्ची या जली रोटी, पानी जैसी पतली दाल दी जा रही। खाना इतना बे-स्वाद है कि खाने का भी मन नहीं करता। उन्हें सुबह नाश्ता नहीं दिया जाता है। कभी आधे लोगों के लिए नाश्ता आता है। चाय भी खराब होती है। रोजाना सुबह-शाम दाल और गोभी की सब्जी की दी जा रही है। इसकी शिकायत अधिकारियों को की गई, लेकिन फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रशिक्षण शिविर में खराब खाना मिलने से आक्रोशित होकर नागरिक सुरक्षा के जवानों ने नजर बगीची में विरोध जताया।