21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

आपदा मित्रों को दी जा रही कच्ची रोटी और पतली दाल,किया विरोध प्रदर्शन,देखे वीडियो

अलवर में आपदा मित्र का प्रशिक्षण ले रहे नागरिक सुरक्षा के जवानों को खाने में कच्ची या जली रोटी और पानी जैसी पतली दाल दी जा रही है। जिसको लेकर नागरिक सुरक्षा के जवानों ने नजर बगीची में विरोध जताया।

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Nov 12, 2022

अलवर में एसडीआरएफ की ओर से अलवर जिला मुख्यालय पर नागरिक सुरक्षा के जवानों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 13 दिवसीय इस शिविर में जिलेभर से करीब 90 जवान भाग ले रहे हैं। अलवर शहर के बाहर से आए नागरिक सुरक्षा के जवानों के ठहरने और खानपान की व्यवस्था नजर बगीची में की गई है। वहां ठहरे जवानों को इंदिरा रसोई में बना खाना दिया जा रहा है। जवान मंजीत चौधरी, अमीलाल गुर्जर, दाताराम, करणसिंह और हेमंत सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें आपदा मित्र का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन उनके खानपान का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्हें खाने में कच्ची या जली रोटी, पानी जैसी पतली दाल दी जा रही। खाना इतना बे-स्वाद है कि खाने का भी मन नहीं करता। उन्हें सुबह नाश्ता नहीं दिया जाता है। कभी आधे लोगों के लिए नाश्ता आता है। चाय भी खराब होती है। रोजाना सुबह-शाम दाल और गोभी की सब्जी की दी जा रही है। इसकी शिकायत अधिकारियों को की गई, लेकिन फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रशिक्षण शिविर में खराब खाना मिलने से आक्रोशित होकर नागरिक सुरक्षा के जवानों ने नजर बगीची में विरोध जताया।