नारायणपुर. पुलिया के पास देव किराना व्यापारी हंसराज गुर्जर पुत्र मूलाराम गुर्जर मंडाला ढाणी ठेकला तन नारायणपुर निवासी को गुरुवार रात को बदमाशों ने दुकान से घर जाते समय रास्ते में घेर कर चाकूओं से गोद दिया एवं लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार व्यापारी रात 10 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। कस्बे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक मकान के पास बाइक सवार चार पांच बदमाशों ने व्यापारी को चारों तरफ से घेर कर बाइक से गिरा दिया एवं चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकू के वार से व्यापारी की एक आंख बाहर निकाल दी। वारदात स्थल के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों ने हल्ला सुना तो वे बाहर निकाले मौका देख बदमाश व्यापारी के पास से रुपए का भरा बैग लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बैग में डेढ लाख रुपए बताए।
मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर घायल व्यापारी को नारायणपुर चिकित्सालय ले गए एवं लूट की सूचना पुलिस को दी। नारायण्पुर में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल हंसराज गुर्जर को जयपुर रेफर कर दिया। सुबह जैसे ही किराना व्यापारी हंसराज गुर्जर पर लूट पाट मारपीट की खबर फैली तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई एवं कस्बे के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर रामलीला रंगमंच पर एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। व्यापारी के परिजनों ने थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस रात से ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में लगी हुई है तथा आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
लेकिन सीईओ जाखड़ ने आरोपियों को चार दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इससे बात से ग्रामीण सहमत नहीं हुए। उसके बाद जाखड़ मौके से वार्ता कर वापस लौट गए।