
बहादुरपुर चौकी प्रभारी 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर ने शुक्रवार को बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चौकी प्रभारी ने परिवादी से उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में मदद करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी।
एसीबी अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय ङ्क्षसह ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी कि उसके खिलाफ सदर थाने में प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें जांच अधिकारी बहादुरपुर चौकी प्रभारी हरपाल ङ्क्षसह है। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल हरपाल ङ्क्षसह उससे 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें मामला सही पाया गया। हैडकांस्टेबल हरपाल ङ्क्षसह ने परिवादी को शुक्रवार शाम रिश्वत राशि लेकर बहादुरपुर चौकी पर बुलाया। परिवादी ने चौकी पर पहुंचकर हैडकांस्टेबल को छह हजार रुपए की रिश्वत दी और बाहर आकर एसीबी टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर प्रेमचंद के नेतृत्व में बाहर खड़ी एसीबी टीम ने तुरंत ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देते हुए बहादुरपुर चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल हरपाल ङ्क्षसह पुत्र कलूबाराम निवासी ढंढाका थाना नगर-भरतपुर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से रिश्वत राशि भी बरामद कर ली गई।
आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी
बहादुरपुर चौकी प्रभारी हरपाल ङ्क्षसह के ट्रैप होते ही एसीबी की अन्य टीमें तुरंत उनके निवास व अन्य ठिकानों पर भेजी गई। एसीबी की टीमें वहां तलाशी और पूछताछ में लगी हुई है।
शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
अलवर बानसूर. थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक निजी संस्थान में पढ़ाने वाले शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी एवं फर्जी कागजात दिखाकर छात्रों के साथ खिलवाड़ करने का मामला दर्ज कराया गया है।
कस्बे के सुभाष चौक के पास स्थित जैन क्लासेज के निदेशक पवन कौशिक ने बानसूर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कराया कि गांव दौसा निवासी अमित कुमार वर्मा ने गत वर्ष फर्जी कागजात दिखाकर संस्थान में छात्राओं को पढऩे का कार्य आरंभ किया, जिसकी जांच की गई तो सभी कागजात फर्जी निकले जिसकी सूचना संस्थान में पढ़ाने वाले शिक्षक अमित कुमार वर्मा को दी गई तो उसने छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया एवं संस्थान के अन्य शिक्षकों के साथ भी गलत व्यवहार किया एवं फर्जी कागजात दिखाकर अध्ययन कार्य को प्रभावित किया । थाना पुलिस ने अमित कुमार वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
Published on:
15 Oct 2022 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
