16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के भगत सिंह चौराहे पर गुब्बारे में हवा भरने वाला सिलेण्डर फटा, मची अफरा-तफरी, फौजी घायल

अलवर के भगत सिंह चौराहे पर गुब्बारे में हवा भरने वाले गैस सिलेण्डर फटने से इलाके में हडक़ंप मच गया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Mar 05, 2018

Baloon gas cylinder blast at bhagat singh circle alwar

शहर के भगतसिंह चौराहा के समीप रविवार शाम गुब्बारे में हवा भरने का सिलेण्डर फट गया। घटना में वहां से गुजर रहा एक फौजी घायल हो गया। हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए। कोतवाल ने बताया कि असम राइफल्स में कार्यरत 45 बी कृष्णा कॉलोनी अम्बेडकर सर्किल निवासी पंकज यादव (36) पुत्र धर्मवीर यादव के घर के रेफ्रिजरेटर की आइस ट्रे टूट गई थी। जिसे खरीदने वह रविवार शाम भगतसिंह चौराहा स्थित एलजी के शोरूम गया था। यहां दुकानदार के सर्विस सेन्टर से नई ट्रे के सात दिवस में आने की कहने पर वह जैसे ही बाइक से घर लौटने लगा। तभी कुछ ही दूरी पर रखा गुब्बारे बेचने वाले का गुब्बारे में हवा भरने का सिलेण्डर फट गया और उसकी चपेट में आने से फौजी पंकज के सिर, आंख, हाथ व गर्दन सहित कई जगह चोटें आई। सिलेण्डर फटने से मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को टैम्पो में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।

भीड़ जमा हुई तो भाग निकला गुब्बारे वाला

पुलिस के अनुसार रविवार शाम भगतसिंह चौराहा के समीप ज्यूस की दुकानों के सामने एक गुब्बारा बेचने वाला खड़ा था। उसकी साइकिल पर गुब्बारों में हवा भरने का सिलेण्डर भी रखा हुआ था। शाम करीब साढ़े 7 बजे वह जमीन पर सिलेण्डर रखकर गुब्बारों में हवा भर रहा था। अचानक वह सामने स्थित शिवमंदिर पर पानी भरने चला गया। इसी बीच सिलेण्डर फट गया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद जैसे ही मौके पर भीड़ जमा हुई, गुब्बारे बेचने वाला साइकिल को मौके पर छोड़ खिसक लिया। सिलेण्डर फटने से साइकिल के परखच्चे उड़ गए। साइकिल का पिछला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया। सिलेण्डर में क्षमता से अधिक गैस भरी हुई थी।

बच्ची के जन्म पर आया था घर

परिजनों के अनुसार पंकज असम राइफल्स में कार्यरत है। वह नागालैण्ड मणिपुर के कोहिमा में पोस्टेड था। पंकज की पत्नी के हाल ही बच्ची हुई थी। रविवार को उसका जलवा था। इसी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पंकज 13 फरवरी को छुट्टी लेकर अलवर आया हुआ था। 12 मार्च को उसे वापस ड्यूटी पर पहुंचना था, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।

पहले भी हो चुकी है घटना

अधिक गैस से सिलेण्डर फटने की यह अलवर शहर में पहली घटना नहीं है। इससे कुछ माह पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर में भी अधिक हवा भरने से एक कम्प्रेशर फट चुका है, जिसमें एक पिता-पुत्र की मौत हो गई थी।