19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लूटा बैंक …कैसे दिया घटना को अंजाम देखें विडिया ….

घटना के बाद तीनों बदमाश गोठडा, माणकपुर की सडक़ से बदावड़ की घाटी होकर फरार हो गए। बैंक कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने बोलेरो गाड़ी से बदमाशों का पीछा किया, जहां उनका सुराग बदावड की घाटी तक लग पाया। र तान बैंक से लूटे 6.83 लाख रुपए

Google source verification

पिनान. अलवर-करोली एनएच 921 सडक़ स्थित गढ़ीसवाईराम बस स्टैंड पर संचालित पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को अपराह्न बाद नकाबजन हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश बैंक कर्मियों की कनपटी पर रिवॉल्वर लगा कर कुछ ही देर में छह लाख 83 हजार 400 रुपए लूट ले गए। बैंक कर्मियों के छीने गए मोबाइल स्वीच ऑफ कर गए।
पुलिस के अनुसार बैंककर्मियों ने बताया कि अपराह्न बाद करीब पौने चार बजे बजे तीन बदमाश मण्डावर महुआ की ओर से बाइक पर बैंक के सामने आकर रुके। तीनों बदमाशों के मुंह पर रूमाल बंधे हुए थे। आनन-फानन में बैंक में घुसते ही वहां कार्यरत मैनेजर रामेश्वर दयाल मीणा, कैशियर जितेंद्र महावर, फील्ड मैनेजर दुष्यंत तिवारी, एलडीसी टीना, क्लर्क चंद्रशेखर व ई-मित्र संचालक मुनेश कुमार की कनपटी पर रिवॉल्वर लगाकर 2 मिनट में छह लाख 83 हजार 400 रुपए कैश लूट ले गए।
घटना के बाद तीनों बदमाश गोठडा, माणकपुर की सडक़ से बदावड़ की घाटी होकर फरार हो गए। बैंक कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने बोलेरो गाड़ी से बदमाशों का पीछा किया, जहां उनका सुराग बदावड की घाटी तक लग पाया। र तान बैंक से लूटे 6.83 लाख रुपए