
पैर में गोली लगने से अस्पताल में भर्ती आरोपी
अलवर जिले के बानसूर में शराब ठेकेदार सुनील यादव उर्फ टूल्ली की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी देर रात की गई, जिसके दौरान मुठभेड़ में चारों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद उन्हें कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि इस सनसनीखेज वारदात का मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। कृष्ण ने वारदात के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी और खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दी थी। उसके इस दुस्साहसिक कदम के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई थी।
आईजी ने घटना के बाद चार आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इनाम की घोषणा के बाद पुलिस ने दबिश तेज कर दी थी, जिसका परिणाम चार गिरफ्तारी के रूप में सामने आया है।
गौरतलब है कि यह वारदात बानसूर-अलवर बाईपास रोड स्थित एक टेलर की दुकान के बाहर हुई थी, जहां बालावास निवासी 35 वर्षीय सुनील यादव कपड़े लेने गया हुआ था। इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सुनील की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हत्या के बाद कृष्ण पहलवान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि सुनील हमारे खिलाफ था, इसलिए उसे मारा है, जो कि सीधे तौर पर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने जैसा था। पुलिस अब फरार मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
Published on:
28 Jun 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
