18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B.Ed. व BSTC: प्रदेश के इन 17 कॉलेजों की मान्यता पर लटकी तलवार

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) प्रदेश के 17 बीएड़ और बीएसटीसी कॉलेजों की मान्यता रद्द कर सकती है। इसमें अलवर के भी दो कॉलेज शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) प्रदेश के 17 बीएड़ और बीएसटीसी कॉलेजों की मान्यता रद्द कर सकती है। इसमें अलवर के भी दो कॉलेज शामिल हैं। एनसीटीई ने सभी कॉलेजों से कार्य निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (पीएआर) भरवाया था

लेकिन इन कॉलेजों ने पीएआर को तय तिथि के बाद भी नहीं भरा। इसके लिए दो बार मौका भी दिया गया। इसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन कॉलेजों ने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि इन कॉलेजों ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है, उसके आधार पर नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश लिए जा रहे हैं।

पीएआर में ये देनी थी यह जानकारी

पीएआर के जरिए एनसीटीई ने कॉलेजों की सम्पूर्ण जानकारी मांगी। पीएआर के तहत कॉलेज भवन, खेल मैदान, स्टाफ की संख्या, विश्वविद्यालय से स्टाफ अनुमोदित, पुराने बैच में विद्यार्थियों की संख्या, लैब, फर्नीचर, भवन का सुरक्षा प्रमाण-पत्र, फायर की एनओसी, स्टाफ वेतन की जानकारी आदि को भरवाया गया है, जो इन कॉलेजों नही अब तक भी जमा नहीं करवाई है। मान्यता रद्द हुई तो यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को परेशानी हो सकती है।