14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहरोड़ में हिस्ट्रीशीटर ने मांगी फिरौती, पीडि़त ने सुरक्षा की लगाई गुहार

https://www.patrika.com/alwar-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jul 26, 2018

Alwar,alwar news,behror news,alwar patrika news,

बहरोड़ में हिस्ट्रीशीटर ने मांगी फिरौती, पीडि़त ने सुरक्षा की लगाई गुहार

बच्ची की टीसी मांगने गया था

बहरोड़. स्कूल में एक बच्ची की बकाया फीस मांगने पर हिस्ट्रीशीटर ने कट्टा दिखाकर 24 लाख रुपए की फिरौती मांगी और स्कूल संचालक को जान से मारने की धमकी दी।
थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम नांगल खोडिय़़ा निवासी देशराज यादव ने मामला दर्ज कराया कि गांव में उसकी निजी स्कूल है जिसके आधे हिस्से को दूसरे हिस्सेदार ने गांव के अपराधी किस्म के व्यक्ति संजय सिंह उर्फ बचिया को बेच दिया था।
संजय के स्कूल से जुडऩे से बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल संचालन ने संजय यादव से उसका हिस्सा जरिए इकरारनामा 28 दिसंबर 2017 को 90 लाख रुपए में खरीद लिया जिसका एग्रीमेंट के हिसाब से भुगतान कर दिया था। अब मंगलवार दोपहर करीब एक बजे संजय उर्फ बचियां, गजराज यादव एवं सुबेराम आए और एक बच्ची की टीसी मांगने लगे। देशराज ने जब उसकी बकाया फीस मांगी तो संजय ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और 24 लाख रुपए मांगे, नहीं तो स्कूल पर ताला लगाने की धमकी दी। बचिया के खिलाफ बहरोड़ थाने में अनेक मामले दर्ज हैं।
देशराज ने पुलिस प्रशासन से आवश्यक कानूनी कार्यवाही के साथ सुरक्षा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मंगलवार देर रात मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

--------------------------------------------------------------------------------------------

महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज , आरोपी फरार

काठूवास. एक गांव में घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी फरार हो गया। पीडि़ता का मेडिकल करा 164 के बयान हुए।
महिला ने अटेली थाने में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि मंगलवार को विनय उर्फ बिंटू उसके घर में आकर उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की शिकायत पर नारनौल महिला थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।