12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर के बहरोड़ से बसपा प्रत्याशी रहे जसराम पटेल की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या था गोली मारने का कारण

Jasram Patel Murder : अलवर के बहरोड़ में जसराम पटेल की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Aug 07, 2019

Behror Jasram Patel Murder Accused Arrest From Nagaur

अलवर के बहरोड़ से बसपा प्रत्याशी रहे जसराम पटेल की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या था गोली मारने का कारण

अलवर. Jasram Patel Murder : अलवर जिले के बहरोड़ विधानसभा सीट से ( jasram patel ) बसपा की टिकट पर चुनाव लडऩे वाले ( crime in behror ) बहरोड़ थाने के हिस्ट्रीशीटर जसराम पटेल की हत्या का मुख्य आरोपी को पुलिस ने नागौर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारभिक पूछताछ में हत्या के मुख्य आरोपी जैनपुरबास निवासी राजेन्द्र गुर्जर उर्फ मामचंद पुत्र रामवतार गुर्जर ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर जसराम पटेल से खुद पर हमले की आशंका थी। आंशका के चलते आरोपित ने जसराम की हत्या को अंजाम दिया। नीमराणा के एएसपी डॉ.तेजपालसिंह ने बताया कि 29 जुलाई को जसराम पटेल की उसके गांव में गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसमे हत्यारों की धरपकड़ के लिए अनेक टीमे लगी हुई थी।

मंगलवार को आरोपित के नागौर होने की पुख्ता सूचना मिली की वह गुजरात से मारवाड़, मुण्डवा, नागौर आ रहा है। जिस पर थाना प्रभारी सुगन सिंह के नेतृत्व में सादा कपड़ों में एक टीम मारवाड़, मुण्डवा के बस स्टैण्ड पर भेजी गई। जो नामजद आरोपित राजेन्द्र गुर्जर उर्फ मामचंद पुत्र रामवतार गुर्जर को गिरफ्तार कर नागौर से बहरोड़ लाई। पुलिस उसके अन्य सहयोगियो की भी तलाश कर रही है। हत्या में किसकी क्या भूमिका है उसकी भी पूछताछ की जा रही है।

खुद पर हमले का डर के चलते की हत्या

पुलिस की प्रारभिंक पूछताछ मे आरोपित ने बताया कि उसका जसराम पटेल से पहले का झगड़ा था और जसराम पटेल ने गांव के अन्य युवकों के भी हाथ पैर तुड़वाए थे। ऐसे में उसको आशंका थी की उस पर भी हमला होगा तो उसने अपने बचाव में कदम उठाते हुए गोली मार कर वारदात को अंजाम देकर जसराम की हत्या कर दी। पुलिस जांच में भी यह प्रमाणित हुआ है की हत्या उसके द्वारा ही गोली मार कर की गई है।

Read More : विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बसपा प्रत्याशी जसराम पटेल हत्या मामले में बड़ा खुलासा, सामने आई ये बात