
पपला को पकडऩे के बाद रात को भिवाड़ी से मिले बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह लेकिन पपला और नकदी की भनक नहीं लगने दी, क्या थी मंशा?
अलवर. बहरोड़ थाने पर एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को भगाने में पुलिस की मिलीभगत सामने आ रही है। पपला को 32 लाख रुपए के साथ पकडऩे के बाद एसएचओ सुगनसिंह बहरोड़ के एक होटल में भिवाड़ी एसपी अमनदीप सिंह और एएसपी नीमराणा तेजपाल सिंह से मिले, लेकिन फिर भी एसएचओ ने उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगने दी। भिवाड़ी एसपी अमनदीप सिंह जयपुर में सीएम कॉन्फ्रेंस के बाद गुरुवार देर रात सीधे नीमराणा थाने पहुंचे। वहां उन्होंने कश्मीरी छात्र के प्रकरण में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। शुक्रवार तडक़े 4:30 बजे एसपी अमनदीप थाने से बहरोड़ स्थित एक होटल पहुंचे। इस दौरान नीमराणा एएसपी तेजपाल सिंह भी साथ थे।
एसपी से मिल सीधे थाने पहुंचे एसएचओ
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी को होटल में छोडऩे के बाद एसएचओ सुगनसिंह सौदेबाजी के लिए सीधे बहरोड़ थाने पहुंचे और पपला से अपने चैम्बर में बैठाकर पूछताछ की। सौदेबाजी के लिए दवाब बनाने के लिए पपला और बरामद राशि के साथ मोबाइल से फोटो भी कराया। इस मामले में पूरे बहरोड़ थाने पर गाज गिर सकती है।
फिर भी नहीं बढ़ाई सुरक्षा
पपला ने पुलिस को पहले उस्मान और फिर साहिल उर्फ पप्पल नाम बताया। रोजनामचे में भी उसका नाम साहिल उर्फ पप्पल दर्ज किया। एसएचओ सुगनसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को घटना से काफी पहले यह पता चल गया था कि पपला ने नाम-पता गलत बताया है, फिर भी उन्होंने इसे बेहद हल्के में लिया और थाने में सुरक्षा इंतजाम बेहतर नहीं किए।
भागने के बाद पता चला, कौन है पपला?
पांच घंटे से ज्यादा पुलिस कस्टडी में रहने के बाद भी पुलिस को पता नहीं चला कि जिसको 32 लाख रुपए के साथ पकड़ा है, वह आखिर कौन है। जब साथी बदमाश एके-47 से फायरिंग कर पपला को लॉकअप से छुड़ा ले गए, तब अधिकारियों को पता चला कि वह हरियाणा का कुख्यात इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर था।
कश्मीरी छात्र प्रकरण में नीमराणा थाने पर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने के बाद वह और नीमराणा एएसपी करीब 4:30 बजे नीमराणा थाने से रवाना होकर बहरोड़ के एक होटल पहुंचे थे। वहां बहरोड़ एसएचओ सुगनसिंह मिले, लेकिन उन्हें कार्रवाई के बारे में कुछ नहीं बताया। इसकी पड़ताल की जा रही है।
- अमनदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी।
Updated on:
08 Sept 2019 04:47 pm
Published on:
08 Sept 2019 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
