26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पपला गुर्जर के लॉकअप से फरार होने के बाद बहरोड़ SHO सुगनसिंह ने लिखा- कायर, निकम्मा और करप्ट हूं तो बहरोड़ में रहने का हक नहीं

Behror SHO Sugan Singh On Papla Gurjar Firing Case : पपला गुर्जर के फरार होने के बाद बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Sep 08, 2019

Behror SHO Sugan Singh On Social Media After Papla Gurjar Absconded

पपला गुर्जर के लॉकअप से फरार होने के बाद बहरोड़ SHO सुगनसिंह ने लिखा- कायर, निकम्मा और करप्ट हूं तो बहरोड़ में रहने का हक नहीं

अलवर. बहरोड़ थाने में फायरिंग कर कुख्यात बदमाश को छुड़ा ले जाने की घटना की गाज खुद पर गिरती देख बहरोड़ एसएचओ सुगन सिंह शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी सफाई देते दिखे। जिसकी क्षेत्र में चर्चा रही। बहरोड़ थानाधिकारी सुगनसिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली कि ‘आमजन, मीडिया, जनप्रतिनिधियों और डिपार्टमेंट को लगता है कि मैं कायर, निकम्मा और करप्ट हूं तो मुझे एक पल भी बहरोड़ में रहने का हक नहीं’। इस पोस्ट के साथ एसएचओ ने उन्हें पूर्व में मिले प्रशस्ति पत्र की फोटो डाली है। साथ ही कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर के साथ बरामद राशि 32 लाख रुपए मेज पर रखकर खींची गई फोटो भी शेयर की है।

डीजीपी का मुख्यालय बना शाहजहांपुर पुलिस थाना

बहरोड़ थाने पर शुक्रवार को ताबड़तोड़ फायरिंग कर इनामी बदमाश को भगा ले जाने की घटना के दूसरे दिन शनिवार को घटना की जांच मे जुटी पुलिस का निगरानी केन्द्र शाहजहांपुर पुलिस थाने को बनाया गया। यहां दिन में पुलिस डीजीपी भूपेन्द्र यादव अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर कुछ ही समय बाद वापस लौट गए।