आलवर. बहरोड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में बुधवार को विवाद हो गया। विवाद मारपीट में बदल गया और कांग्रेस के बहरोड़ विधानसभा यूथ अध्यक्ष के साथ जमकर मारपीट की गई।
दरअसल जिलेभर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकें हो रही हैं, जिसमें संगठन चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इन बैठकों में ब्लॉक पदाधिकारियो सहित जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद हैं। बहरोड़ व माजरी ब्लॉक कांग्रेस की बैठक भी बुधवार को कस्बे के सुरभि मैरिज गार्डन में सुबह 10 बजे हो रही थी। जिसमें विधानसभा प्रभारी अर्चना सुराणा,जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा,प्रभारी प्रकाश गंगावत,पीसीसी सदस्य डॉ आरसी यादव,कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव,सुमन यादव,पीसीसी सचिव संजय यादव, विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष धीरज यादव सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं को पुरानी बातों को भूल कर आने वाले चुनाव में बहरोड से कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने की बात कही जिस पर कार्यकर्ताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि पहले भी बैठक हुई उसमें भी कहा गया कि यहां पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हुए हैं लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इसके बाद विधानसभा प्रभारी अर्चना ने कहा कि आने वाले चुनाव में आप कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने और कांग्रेस की सरकार राजस्थान में दोबारा लाने का काम करें। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। जिसके बाद विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष धीरज यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे चुनाव जीतने के बाद डॉक्टर आरसी यादव के अलावा किसी ने मेरा स्वागत नहीं किया और चुनाव के समय मेरे गांव में कई कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता लुगड़ी ओढ़ कर गए ओर कहा कि इसको वोट नहीं डालने है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मेरी मदद की और मैं जीत कर आया हूं जिसके बाद यादव अपनी बात समाप्त कर वापिस अपनी जगह जाकर बैठने लगे तो वहां पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के सामने ही उनसे अभद्रता करना शुरू कर दिया। इसके बाद बात बढती गई और देखते ही देखते विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष से मारपीट होने लगी। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव कर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष को मैरिज गार्डन से बाहर ले गए।