
सावधान : अलवर के क्रॉस प्वाइंट मॉल में घुसे आतंकी! मॉकड्रिल
अलवर. शहर के जेल चौराहा स्थित क्रॉस प्वाइंट मॉल में आतंकी घुस आए हैं और फायङ्क्षरग कर रहे हैं। ये सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत मॉल पर पहुंचा तो उन्हें पता चला कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए मॉक ड्रिल प्रशिक्षण कराया गया। इसके बाद अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में आतंकी घटना व आगजनी सहित अन्य समस्याओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके तहत कंट्रोल रूम से संबंधित राहत दलों एवं अधिकारी को त्वरित सूचना प्रसारित की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य के मौके पर दिशा-निर्देश दिए। अग्निशमन दल, चिकित्सा दल, राजस्थान पुलिस, सिविल डिफेन्स के जवानों ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद डॉ. अर्तिका शुक्ला, यूआईटी सचिव डॉ. मंजू, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम अखिलेश कुमार पिपल, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय वंदना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता ङ्क्षसह, उपखण्ड अधिकारी अलवर प्यारेलाल सोठवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर परिषद, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं राहत एवं बचाव दल से जुड़े कार्मिक उपस्थित थे।
Published on:
03 Sept 2022 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
