
अलवर। अलवर के 60 फीट रोड़ पर भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक दूध डेयरी पर जमकर तोडफ़ोड़ कर डाली। प्रदर्शनकारियों ने वहां जमकर पथराव किया जिससे दुकान सहित पूरी बिल्डिंग के शीशे पूरी तरह से टूट गए। प्रदर्शनकारियों ने डेयरी बूथ की एक गाड़ी में भी आग लगा दी। आक्रोशित भीड़ को काबू करने आए पुलिस कर्मी को भीड़ ने घेर लिया और हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाई। वहीं शहर में विभिन्न जगहों पर लोगों व व्यपारियों में आपसी झड़प की सूचना मिली है। नंगली सर्किल पर एक होटल में भी लोगों ने तोडफ़ोड़ की है।
नारों में गाली-गलौच
बंद समर्थक कई युवा रैली के दौरान खुलेआम गाली गलौच भी करते दिखे। युवाओं ने बाइक पर बैठकर नारों के साथ गालियों का भी प्रयोग किया। बंद समर्थकों ने दुकानों को बंद कराया। इस दौरान दुकानदारों से जोर जबरदस्ती की गई। बंद समर्थकों युवाओं का हूजूम शहर में नारेबाजी करता हुआ बंद के समर्थन में नारेबाजी करते हुए घूम रहे है। वही भारी पुलिस प्रशासन की भी चाक चौबंद व्यवस्था कर हर हालात से निपटने को तैयार दिखाई दे रही है।
व्यापारी वर्ग ने किया बंद का विरोध
इधर व्यापारी वर्ग ने बंद का विरोध करते हुए दुकानों को खोलना शुरू कर दिया है। जबकि अधिकांश दुकानदार भय के कारण दुकान नहीं खोल पा रहे है। घातला स्टेशन पर ट्रेन रोकते समर्थक राजगढ मे रैली निकाल कर बाजारो मे दुकान बंद कराते एससी व एसटी के लोग। अभी आंशिक रुप से बंद है बाजारो के व्यापारिक प्रतिष्ठान। दुकान बंद कराते लोगो को पुलिस ने रोका। डीएसपी ताराचंद पुलिस के साथ गस्त पर बाजारो मे मौजूद है।
रेलवे परिचालन ठप्प
खैरथल अलवर के बीच रेलवे परिचालन ठप्प। भारत बंद समर्थकों ने 95नंबर रेलवे फाटक पर भारी संख्या में पहुंच कर लगाया जाम। रेवाड़ी मथुरा से।शटल ट्रेन शताब्दी को एहतियात के तौर पर खैरथल स्टेशन पर खड़ी रखा।
वहीं भारत बंद के दौरान पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। देश के लगभग हर हिस्से हिंसा की खबरें आ रही है। वहीं ग्वालियर के मुरार में भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए वहां कर्फयू लगा दिया गया है।
Published on:
02 Apr 2018 12:46 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
