
भिवाड़ी मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हरीश जाटव के पिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस की कार्यप्रणाली से थे निराश
अलवर. Bhiwadi Mob Lynching Latest Update : अलवर जिले के भिवाड़ी के ( bhiwadi mob lynching ) हरीश जाटव मॉब लिंचिंग ( harish jatav mob lynching ) मामले में बड़ी खबर है। मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हरीश जाटव के पिता रतीतराम जाटव ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार हरीश जाटव के पिता रतीराम जाटव ने गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे सेल्फॉस खा लिया। सेल्फॉस खाने के बाद उन्हें टपूकड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें अलवर रैफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक रतिराम के शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। भिवाड़ी के चौपानकी थाना क्षेत्र के झिवाणा निवासी हरीश जाटव के पिता इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज थे। इस मामले में पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
यह है प्रकरण
चौपानकी थाना इलाके के गांव झिवाणा निवासी हरीश जाटव पुत्र रतिराम जाटव 16 जुलाई की रात को फलसा गांव में गंभीर घायल व अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने उसे भिवाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए। वहां 18 जुलाई को हरीश की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले 17 जुलाई को पिता रतिराम ने फलसा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ बाइक भिडऩे की बात पर हरीश के साथ गंभीर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कराया। वहीं, दूसरे पक्ष के जमालुदीन ने अपनी पत्नी हकीमन को बाइक से टक्कर मारने का मामला हरीश के खिलाफ दर्ज कराया था।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले के अगले दिन अलवर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने प्रेसवार्ता कर मॉब लिंचिंग की घटना से मना किया था। बिना जांच पड़ताल के एसपी परिस देशमुख ने यह कह दिया कि उसकी मौत मॉब लिंचिंग से नहीं बाइक से गिरने से हुई है। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हरीश की मौत हेड इंजरी से हुई है। इसके बाद पुलिस को बयान बदलने पड़े और कहा कि पोस्टमार्टम की विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी। वहीं इस पूरे मामले में अब तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।
Published on:
15 Aug 2019 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
