
बड़ी खबर : भिवाड़ी होगा अलवर पुलिस का नया जिला, जानिए कौनसे क्षेत्र होंगे इसके अधीन
अलवर. अलवर जिले में बढ़ते अपराध कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर जिले में दो एसपी लगाने की घोषणा की थी। अब इस पर काम शुरु हो चुका है। यह फैसला थानागाजी गैंग रेप के बाद लिया गया था। इसके चलते पुलिस मुख्यालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसमें अलवर में पुलिस का एक और नया जिला गठित करने की मांग की गई है। प्रस्ताव को शीघ्र ही राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद अलवर में दो पुलिस अधीक्षकों को तैनात कर दिया जाएगा। इसके बाद पीएचक्यू इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
जिले में लंबे समय से थी दो एसपी की मांग
अलवर जिले में अधिक अपराध होने के कारण जिले में लंबे समय से दो पुलिस अधीक्षक लगाने की मांग थी। अलवर जिला काफी बड़ा है। यहां मेवात, मीणावाटी, राठ क्षेत्र और हरियाणा की सीमा से लगता हुआ भिवाड़ी है। ये सभी दूरी पर भी है। ऐसे में भिवाड़ी में एक पुलिस अधीक्षक लगाने की मांग लंबे समय से थी। इसकी वजह हरियाणा से होने वाली गोतस्करी, लूट-पाट आदि की घटनाएं हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि अलवर में हर साल 18 हजार मामले दर्ज होते हैं। वहीं अन्य जिलों में 6 से 10 हजार मामले की दर्ज होते हैं। अलवर जिला क्रिटिकल है, ऐसे में यहां दो पुलिस अधीक्षक होने चाहिए।
नए जिले में कुल 743 पद होंगे
नए जिले में तिजारा को नया वृत बनाने का प्रस्ताव भी है। इसके अलावा भिवाड़ी, किशनगढ़बास, नीमराना और बहरोड सर्किल को नए जिले में शामिल किया जाएगा। नए जिले में पुलिस अधीक्षक का एक, एएसपी के दो, उप अधीक्षक के पांच और पुलिस निरीक्षण के आद सहित कुल 743 पद निर्धारित किए गए हैं।
तिजारा में विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर होने के कारण भी नया वृत बनाने की मांग की गई है। शीघ्र सरकार को भेजेंगे अलवर में पुलिस का नया जिला बनाने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही राज्य सरकार के पास भजेंगे। कपिल गर्ग, पुलिस महानिदेशक, राजस्थान
Published on:
18 May 2019 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
