
जयपुर में कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब अलवर के मिनी सचिवालय को धमकी मिली है। अलवर कलक्टर के ऑफिशियल मेल पर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने का मेल मिला है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। कर्मचारी व अधिकार सब बाहर हैं। मुख्य गेट बंद कर दिया है। जयपुर से बॉम स्क्वायड टीम को भेजा गया है। पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बम को लेकर जांच की जा रही है। धमकी भरा मेल कहां से आया है। इसकी अभी जांच जारी है।
एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया कि 3 बजकर 42 मिनट पर कलेक्ट्रेट ऑफिस के मेल पर मैसेज आया है। आरडीक्स इंस्टॉल करने की सूचना मिली है। धमकी भरे मेल में लिखा है कि मिनी सचिवालय में आरडीएक्स लगाकर मंगलवार दोपहर 3 बजे तक उड़ा दिया जाएगा। यह मैसेज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पूरा खाली कराया गया। दोनों मुख्य गेट बंद कर दिया। मैनुअल सर्च किया जा चुका है। बम स्क्वायड टीम जयुपर से आ रही हैं। इस मैसेज का सुबह 7 बजे के आसपास पता चला है। अब साइबर टीम जांच में लगी है।
मिनी सचिवालय के गेट को सुबह से बंद कर रखा है। किसी भी व्यक्ति का अंदर प्रवेश नहीं है। अंदर भारी मात्रा में पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे है। हालांकि अभी तक बम मिलने की पुष्टि नही हुई है।
Published on:
15 Apr 2025 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
