
आधार नामांकन को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। जिसके अनुसार कुछ लोगो को घर बैठे नामांकन की सुविधा मिल सकेगी। आधार नामांकन करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए यह नई सुविधा शुरू की है। जी हां, निश्चित तौर पर कई लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
घर बैठे आधार नामांकन के लिए आपको बस विभाग की मेल पर आवेदन करना होगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से ऐसे दिव्यांग, वृद्धजन और बीमार व्यक्ति जो चल फिर नहीं सकते हैं। उनको आधार नामांकन की सुविधा घर बैठे उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली टीम मशीन लेकर घर आएगी और आधार कार्ड में नामांकन करेगी। आधार कार्य के प्रभारी दिव्य जैन ने बताया कि आधार नामांकन करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए यह सुविधा शुरू की है। इसके लिए विभाग की मेल पर आवेदन करना होगा। इसके बाद टीम को मौके पर भेजा जाएगा और दिव्यांग व वृद्धों का आधार नामांकन का कार्य किया जाएगा।
Published on:
08 Dec 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
