अलवर/राजगढ़. थानाराजाजी-धमरेड सडक़ मार्ग के मध्य स्थित धमरेड गांव के जीएसएस के पास सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई तथा उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात दुब्बी गांव निवासी सुनील कुमार मीना (28) पुत्र रामङ्क्षसह मीना व उसका साथी नरेन्द्र मीना (18) पुत्र रमेश मीना बाइक से राजगढ़ की ओर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में धमरेड गांव के जीएसएस के पास सडक दुर्घटना में सुनील कुमार मीना की मृत्यु हो गई तथा नरेन्द्र मीना गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सुनील कुमार मीना को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा गम्भीर रूप से घायल नरेन्द्र मीना को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह मृतक का राजगढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई कार, 3 घायल
पिनान. दिल्ली वडोदरा सुपर एक्सप्रेस-वे चैनल नंबर 134/500 पर गुरुवार को एक ट्रक से कार टकरा गई जिससे कार में सवार तीन जने घायल हो गए। भीषण टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। टोल प्लाजा एम्बुलेंस नर्सिंग स्टाफ विमल ङ्क्षसह गुर्जर व चालक अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार को अपराह्न बाद दिल्ली की ओर से जयपुर जा रही एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। सूचना पाकर एम्बुलेंस लेकर मौके पर पंहुचे तो कार में फंसे जयपुर निवासी सुरेश चन्द पाण्डेय, अनुशिका सुकेजा व दिव्यांश को घायल अवस्था में राजकीय आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनान पहुंचाया, जहां सुरेश का सिर फटा हुआ तथा दिव्यांश व अनुशिका के जगह जगह चोट आई।