अलवर. जिले के प्रतापगढ़ कस्बे में रविवार देर रात ब्राह्मण परिवार ने बेटा-बेटी में भेद नहीं करते हुए घो?ी पर बैठाकर अपनी बेटियों की बिंदोरी निकाली। गाजे-बाजे के साथ बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर गांव में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं सहित बेटा-बेटी में भेद मिटाने का सन्देश दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए स्वागत किया। ओमप्रकाश पंडित की दो बेटियों का विवाह 30 मार्च को होना है। परिजनों ने समाज में बेटियों सम्मान देते हुए घो?ी पर बैठाकर बेटा-बेटी में अंतर मिटाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राहुल शर्मा, सत्यनारायण, नन्नू शर्मा, निशा शर्मा, सहित कई उपस्थित रहे।