31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सप्रेस-वे पर बिक रही बिरयानी और शराब, सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर देने से बना रहता है हादसे का खतरा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बिरयानी और शराब के साथ मौत की दावत चल रही है। एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह लोग भगोने ने रख बिरयानी बेच रहे हैं तथा एक्सप्रेस-वे से सट कर अवैध शराब ठेके खुले हुए हैं।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Nupur Sharma

Sep 07, 2023

rajasthan_patrika_news_2.jpg

सुजीत कुमार
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अलवर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बिरयानी और शराब के साथ मौत की दावत चल रही है। एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह लोग भगोने ने रख बिरयानी बेच रहे हैं तथा एक्सप्रेस-वे से सट कर अवैध शराब ठेके खुले हुए हैं। लोग यहां अपनी गाड़ी रोक कर बिरयानी खा रहे और शराब पी रहे हैं। इससे एक्सप्रेस-वे पर हादसों का बड़ा खतरा बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार एजेंसी इस खतरे को नजरअंदाज किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Janmashtami 2023: गोविंद देव जी के दर्शन करने जाएं तो यहां करें वाहन पार्क, नहीं तो होगी परेशानी


अलवर से दिल्ली की ओर हरियाणा सीमा में प्रवेश करते ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह मौत खड़ी नजर आती है। एक्सप्रेस-वे पर सड़क के किनारे तख्त, ड्रम और झोपड़ी लगे हुए हैं। जिन पर बिरयानी के बड़े-बड़े भगोने रखे नजर आते हैं। कार और ट्रक चालक एक्सप्रेस-वे पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर बिरयानी खाते हैं। यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है। पिछले कुछ ही दिनों में यहां एक दर्जन से ज्यादा बिरयानी बेचने वालों ने अपना ठिकाना जमा लिया है। वहीं, कुछ लोग एक्सप्रेस-वे पर खड़े होकर कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतल भी बेच रहे हैं।


एक्सप्रेस-वे पर खोली पंचर की दुकान

जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते लोगों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को किसी गांव कस्बे या बाजार की रोड समझ लिया है। जिसके जो मन में आ रहा है वह वहां अपना अवैध ठिकाना जमा रहा है। हरियाणा के नूह क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के ऊपर ही एक व्यक्ति ने पंचर की दुकान खोल ली है। उसके यहां ट्रक और गाड़ियां टायरों में हवा भरवाने और पंचर निकलवाने के लिए खड़े हो रहे हैं। एक्सप्रेस-वे पर ही वाहनों को खड़ा कर उनकी पंचर निकल जा रही है। ऐसे में कोई भी वाहन इन खड़ी गाड़ियों से टकरा सकता है।


परोस रहे वेज और नॉनवेज खाना

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से सटे खेतों में हर 100-500 मीटर की दूरी पर लोगों ने अपने खेतों में होटल ढाबे खोल लिए हैं। इन होटल ढाबों पर वेज और नॉनवेज खाना भरोसा जा रहा है। एक्सप्रेस-वे पर रेस्ट एरिया चालू नहीं होने के कारण ट्रक ड्राइवर और खलासी तथा अन्य कार चालक एक्सप्रेस-वे पर ही अपनी गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं और इन होटल-ढाबों पर खाना खाने चले जाते हैं। ऐसे में काफी देर तक ट्रक और कर आदि वहां एक्सप्रेस-वे पर खड़े रहते हैं। जबकि नियम अनुसार एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी रोकना प्रतिबंधित है। एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों के खड़े रहने से सड़क हादसे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मैं तनाव में हूं, क्या करूं, प्लीज हेल्प मी...स्टूडेंट्स कॉल कर मांग रहे मदद , जानिए अब तक कितने बच्चे कर चुके हैं बात

दो अवैध शराब ठेके खुले
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हरियाणा के नूह क्षेत्र में करीब 8-10 किलोमीटर के अंतराल में दो अवैध शराब ठेके चल रहे हैं। शराब माफियाओं ने एक्सप्रेस-वे से मात्र 50 मीटर दूरी पर ही खेत में लोहे के कंटेनर रख उन में अवैध शराब ठेके खोल दिए हैं। एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले कई लोग शराब ठेका देखते ही अपनी गाड़ी के ब्रेक लगा देते हैं और गाड़ी को एक्सप्रेस-वे पर ही खड़ी कर रेलिंग कूद ठेके से शराब खरीदने पहुंच जाते हैं और फिर शराब पीते-पीते एक्सप्रेस-वे पर ड्राइविंग करते हैं।इन शराब ठेके के कारण शाम को दर्जनों वाहन एक्सप्रेस-वे पर खड़े हो जाते हैं जिससे एक्सीडेंट का बड़ा खतरा बना हुआ है। जबकि नियम अनुसार एक्सप्रेस-वे के निकट शराब ठेका खुलना वर्जित है।