19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

भीड़ जुटाने को फूहड़ डांस का सहारा… देखे वीडियो

भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा में अब भीड़ जुटाने को लेकर युवतियों से फूहड़ डांस भी कराया जा रहा है। कई स्थानों पर यात्रा में भीड़ कम रही। एक दिन पहले अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के परसा का बास में यात्रा का स्वागत करने को लेकर बनाए गए मंच पर यात्रा से पहले युवतियों का फूहड़ डांस भी देखने को मिला।

Google source verification

मालाखेड़ा. भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा में अब भीड़ जुटाने को लेकर युवतियों से फूहड़ डांस भी कराया जा रहा है। कई स्थानों पर यात्रा में भीड़ कम रही। एक दिन पहले अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के परसा का बास में यात्रा का स्वागत करने को लेकर बनाए गए मंच पर यात्रा से पहले युवतियों का फूहड़ डांस भी देखने को मिला।

बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान भीड़ जुटाए रखने को लेकर युवतियों से फिल्मी गानों पर डांस कराया गया। जानकारी के मुताबिक यात्रा के स्वागत व सभा में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से पदाधिकारी और चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों को दी थी। टिकिटार्थी क्षेत्र में अपना वजूद बताने को भीड़ जुटाने के सभी प्रयत्न किए।

भर्तृहरि तिराहे से मालाखेड़ा की सीमा के बीच माधोगढ़, नटनी का बारां, परसा का बास, सारंगपुरा, बीजवाड़ नरूका, सुभाष चौक, मालाखेड़ा के अलावा पिनान, थानागाजी, राजगढ़, माचाड़ी क्षेत्रों में स्वागत कार्यक्रम व सभाएं की। एक स्थान पर युवतियों के फूहड़ डांस कराने की वजह से पार्टी की किरकिरी हुई। इधर, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि टिकट मांगने वालों से पार्टी के पदाधिकारी का स्वागत सत्कार कराना लोकतंत्र की हत्या है।