अवैध शराब, कैश एवं तस्करी की रोकथाम के लिए दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के मध्य पिनान नाका पर नाकाबंदी के दौरान एवं सघन चैकिंग अभियान के तहत राजगढ़ पुलिस टीम ने एक कार से 16 लाख 98 हजार पांच सौ रुपए की नकदी सहित वाहन जब्त किया है।
थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी लेने पर 16 लाख 98 हजार पांच सौ रुपए बरामद किए। चालक ने पूछताछ के दौरान सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। मीना ने बताया कि 10 लाख से अधिक राशि होने के कारण इनकम टेक्स विभाग को सूचना दी। सूचना पर इनकम टेक्स के अधिकारी आए। उक्त रकम को उन्होंने जब्त किया व व्यक्ति को जांच के लिए अपने साथ ले गए। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।