25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमराणा में बदमाशों ने दिन दहाड़े लूटी बीएमडब्ल्यू कार, दो जनों को अगवा कर बाद में छोड़ा, इलाके में फैली सनसनी

https://www.patrika.com/alwar-news/

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Oct 15, 2018

BMW Car Loot Near Hero Chowk Neemrana

नीमराणा में बदमाशों ने दिन दहाड़े लूटी बीएमडब्ल्यू कार, दो जनों को अगवा कर बाद में छोड़ा, इलाके में फैली सनसनी

नीमराणा औधोगिक क्षेत्र में बड़ी लूट हुई है। नीमराणा में एनएच 8 पर हीरो चौक के पास स्विफ्ट कार में सवार 4 जनों ने बीएमडब्ल्यू कार को लूट लिया। साथ वे कार में सवार दो जनों को भी अगवा कर ले गए। कार को लूटकर वे हरियाणा की ओर गए। लेकिन गनीमत यह रही कि उन्होंने कार चालक व उसके साथी को बावल में एक होटल के पास उतार दिया। प्रतापसिंहपुरा ढूंढारिया गांव के दो निवासी बिजेन्द्र व विनोद यादव ने बताया कि वे अपने गांव की ओर जा रहे थे। इतने में स्विफ्ट कार में सवार हथियारों से लैस चार बदमाश आए और उनकी कार रुकवाई। इसके बाद दो जनें उनकी कार में सवार हुए और हरियाणा की तरफ गए, इसके बाद उन्होंने उनके हाथों की अंगुठियां निकाल ली। लेकिन हरियाणा के बावल पहुंचकर उन्होंने अंगुठियां लौटा दी और किराए के 500 रुपए देकर उन्हें गाड़ी से उतार दिया और कार में वहां से फरार हो गए।

राजस्थान पुलिस की कार्रवाई ढीली
पीडि़तों का आरोप है कि इस मामले में राजस्थान पुलिस की कार्रवाई ढीली है। उन्होंने ठीक से नाकेबंदी भी नहीं कराने का आरोप लगाया है। नीमराणा थाने पर एसएचओ मौजूद नहीं है। जबकि हरियाणा पुलिस ने नीमराणा थाने पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। अब पुलिस घटना स्थल पर जाकर जांच में जुट गई है।