28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बोलेरो की तेज गति ने दम्पति समेत तीन की ली जान, घटना की वीडियो हुई वायरल, देखे वीडियो

- तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से दम्पति करीब 25 फीट दूर जाकर गिरे - पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर आरोपी एएसआई को हिरासत में लिया  

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Mar 01, 2023

अलवर. शहर के एनईबी थाना इलाके के 200 फीट रोड पर बुधवार दोपहर रिटायर्ड एएसआई ने तेज रफ्तार और लापरवाही से बोलेरो चलाते हुए तीन जनों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में दम्पति की मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर आरोपी एएसआई को हिरासत में ले लिया। वहीं, मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए।

जानकारी के अनुसार खुदनपुरी निवासी मोहनलाल (58) पुत्र धपोला जाटव और उसकी पत्नी धनवंती देवी (55) बुधवार दोपहर लक्ष्मणगढ़ के बूटोली बांयी गांव में बेटी से मिलकर लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे दम्पति बस से हनुमान चौराहे पर उतरे और पैदल अपने घर लौट रहे थे। 200 फीट रोड पर दोनों पति-पत्नी सडक़ किनारे पैदल चल रहे थे तथा उनके पास ही एक महिला सफाईकर्मी गुलाब देवी (50) चल रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में बोलेरो आई और तीनों को टक्कर टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो की टक्कर से दोनों दम्पति करीब 25 फीट दूर उछलकर गिरे तथा सफाईकर्मी महिला भी काफी दूर जाकर गिरी। इसके बाद बोलेरो अनियंत्रित हो गई, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर रुक गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा सूचना मिलने के बाद एनईबी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दम्पति मोहनलाल और धनवंती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुई सफाईकर्मी गुलाब देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही दुर्घटना करने के वाली बोलेरो और वाहन चला रहे रिटायर्ड एएसआई कैलाश मीणा को थाने ले आए। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया तथा घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रिटायर्ड एएसआई ने मारी टक्कर

एनईबी थाने के हैडकांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि जिस बोलेरो से सडक़ हादसा हुआ उसे रिटायर्ड पुलिस एएसआई कैलाश मीणा निवासी भूगोर चला रहे थे। एएसआई भूगोर से अपनी बोलेरो में सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। पूछताछ में एएसआई मीणा ने बताया कि उनके आगे एक ई-रिक्शा चल रहा था। वह उससे साइड लेने लगे। इसी दौरान ई-रिक्शा उनकी तरफ ही घूम गया। जिसे बचाने के प्रयास में हादसा हो गया। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर आरोपी एएसआई को कैलाश मीणा को हिरासत में ले लिया है। हादसे के दौरान मौजूद लोगों को कहना था कि एएसआई ने शराब पी हुई थी। जबकि पुलिस का कहना है कि एएसआई ने हादसे के दौरान शराब नहीं पी रखी थी।

परिवार में मचा कोहराम

हादसे में खुदनपुरी निवासी मोहनलाल और उनकी पत्नी धनवंती देवी की मौत होने का समाचार सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत सामान्य अस्पताल पहुंचे। परिजन विलाप करते रहे। उल्लेखनीय है कि मृतक दम्पति के पांच पुत्र-पुत्रियां हैं।