21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर आए बागबान फिल्म के सुपरस्टार अमन वर्मा ने महिलाओं को लेकर कही ऐसी बात, जानकर आप भी हो जाएंगे बेहद खुश

बागबान फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम शुरु कर चुके अमन वर्मा अलवर आए।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Mar 15, 2018

BOLLYWOOD ACTOR AMAN VERMA ARRIVED ALWAR

अलवर. बागबान जैसी फिल्म में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय कर चुके बालीवुड स्टार अमन वर्मा ने कहा कि देश में महिलाओं को इज्जत व सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक तरक्की नहीं हो सकती। इसको लेकर सरकारों को गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। लेकिन दुख की बात है कि मौजूदा हालात उल्टे हैं।

अमन वर्मा बुधवार को अलवर में एक संस्थान के दीक्षांत समारोह में आए थे। कार्यक्रम से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मैं खुद सरकार को टैक्स देता हूं। लेकिन जब ललित मोदी , नीरव मोदी व विजय माल्या जैसे लोग जनता का पैसा लेकर विदेश चले जाते हैं और सरकार कुछ नहीं कर पाती। यह एक तरह से आम व गरीब के साथ ठगी है। जब तक सरकार उन जिम्मेदार अधिकारियों को जेल में नहीं डालेगी जिन्होंने इतना बड़ा कर्ज देने में उनका सहयोग किया। तब तक चिडिय़ा बार-बार खेत चुगती ही रहेगी। हम सब पछतावे के अलावा कुछ नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आगे जल्दी लव इन गोवा फिल्म में उनका अभियन दिखेगा। सास भी कभी बहू थी, खुल जा सिम-सिम जैसे धारावाहिक से उनको नया मुकाम मिला है। बागबां के अलावा संघर्ष जैसी कई मूवी में अभिनय किया है। देश-विदेश में अमन वर्मा के काफी प्रशंसक है।

कहा, शोषण तो हर जगह

अभिनेता अमन वर्मा ने यह भी कहा कि शोषण तो हर जगह है। बस समझने की जरूरत है। कौन व्यक्ति किसी बात को किस रूप में लेता है। यह बात भी कहीं न कहीं ठीक है कि बालीवुड में जाने से पहले जिनके रिश्ते अभिनेता व अन्य लोगों से अच्छे होते हैं उनको अवसर आसानी से मिल जाते हैं। बाकी अपने बलबूते पर जाने वालों को कठिन मेहनत नहीं तपस्या करनी पड़ती है, तब जाकर कोई अवसर मिल पाता है।