17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोरिंग करने पर निकला क्रिस्टल पत्थर

कस्बे के दोसोद सड़क मार्ग पर स्थित बाबा छीतरदास महाराज मंदिर के पास गुरूवार को ग्रेवल सड़क मार्ग पर एक ट्यूबवैल की बोरिंग करने के दौरान सोना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jun 12, 2015

Alwar news

Alwar news

माजरीकलां। कस्बे के दोसोद सड़क
मार्ग पर स्थित बाबा छीतरदास महाराज मंदिर के पास गुरूवार को ग्रेवल सड़क मार्ग पर
एक ट्यूबवैल की बोरिंग करने के दौरान सोना निकलने की अफवाह सारे दिन रही चर्चा।
ग्रामीणों की सूचना पर माजरीकला पुलिस चौकी के इंचार्ज रामावतार यादव एवं अन्य
पुलिसकर्मियों ने मौके पर पंहुचकर मामले की तहकीकात की तो पाया कि कोई क्रिस्टल
नामक पत्थर निकला जो सोने की तरह से चमक रहा था। हुआ यूं कि माजरीकला निवासी
रामानंद यादव ने कृषि कार्य के लिए अपने खेत में डार्क जॉन में बोरिंग मशीन से एक
ट्यूबवैल खुदवाया।

करीब पांच सौ फीट की गहराई पर बोरिंग करते समय बेर और
चने के आकर की पीले रंग की चमकदार गोलीनुमा गांठें निकली। इस पर उपस्थित ग्रामीण,
मालिक और बोरिंग करने वाले लोगों ने बताया कि ये तो सोने की हैं। जिनको खेत मालिक
ने बोरियों में भरकर अपने घर ले आया। घटनाक्रम की जानकारी फैलने पर ग्रामीणों ने
इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुवायना कर
सोने रूपी गोली की सुनार से जांच कराई तो सुनार ने क्रिस्टल नामक पत्थर होना
बताया।

इधर, चौकी इंचार्ज रामावतार यादव ने बताया कि ये बात सही है कि खेत
में बोरिंग के दौरान चमकदार गोलियां निकली थी। लेकिन सुनार से जांच कराने पर पता
चला कि ये तो क्रिस्टल नामक पत्थर है जो पहाड़ में होता है। करीब पांच सौ फीट के
आस-पास बोरिंग के दौरान पहाड़ था। जो काटने पर ये चमकदार पत्थर निकला था।