24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के चौपानकी में बड़ा हादसा, बिल्डिंग का लेंटर गिरा, दर्जनों मजदूर दबे, दो की मौत, बचाव कार्य जारी

अलवर जिले के चौपानकी में एक बिल्डिंग गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। राहत बचाव कार्य जारी है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Feb 12, 2022

Building Collapse In Chaupanki Area Of Alwar Two Dies Several Injured

अलवर के चौपानकी में बड़ा हादसा, बिल्डिंग का लेंटर गिरा, दर्जनों मजदूर दबे, दो की मौत, बचाव कार्य जारी

अलवर. अलवर जिले के चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब आठ बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां पर निर्माणाधीन एक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल का लेंटर गिरने से दबे दो श्रमिकों की मौत हो गई तथा दर्जन भर से अधिक श्रमिक घायल हो गए। मृतक हरियाणा के पलवल जिले के गांव शेखपुर निवासी असरुदीन (36) पुत्र सुलेमान है। कम्पनी में करीब 50 श्रमिक काम कर रहे थे जिनमें से करीब एक दर्जन मजदूर मलबे में दब गए। मलबे में दबे करीब 12 श्रमिकों को निकाल लिया गया, जिनमें गंभीर घायल श्रमिकों में से तीन को भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल से अलवर रैफर कर दिया गया। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह, डीएसपी हरिराम कुमावत भी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक राहत कार्य जारी था। मलबे में कुछ श्रमिकों के दबे होने की आशंका में उनकी तलाश जारी रही। अंधेरे के कारण रेस्क्यू में भी परेशानी आई।

शव मोर्चरी में रखवाया

पुलिस ने मृतक असरूदीन (36) पुत्र सुलेमान निवासी शेखपुर का शव भिवाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक शादी-शुदा है और पांच संतान है, जिसमें चार लडक़े व एक लडक़ी है। इसके अलावा राजू (42) पुत्र इसर लाल, मंजू (25) पुत्री गणेश, कुरवान (16) पुत्र इरफान गंभीर घायल होने से अलवर रैफर किया गया है। वहीं घायल दलवीरा (30) पुत्री नारायण सिंह निवासी कामा भरतपुर, अखिलेश सिंह पुत्र नवल किशोर छपरा बिहार, रईस खान पुत्र रहना खान, लववेश (35) पुत्र बतीलाल, मुमताज (25) पुत्री मुमुर खान व एक अन्य है। हादसा स्थल पर कुल 25 लोग थे। जिसमें से अभी एक लापता है।

पुरानी से फैक्ट्री खरीदकर कराया जा रहा था निर्माण

पुलिस के अनुसार चौपनकी औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट नंबर जी -467 में एक पुरानी फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री को दिल्ली निवासी वर्ण गहलोत नाम के व्यक्ति ने खरीदा है। फैक्ट्री का नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को फैक्ट्री की दूसरी मंजिल का लेंटर डाला गया था। श्रमिक देर शाम तक यहां काम में जुटे हुए थे। रात करीब 8 बजे लेंटर गिर गया, जिसके मलबे तले दर्जन भर के करीब श्रमिक दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया। इस दौरान करीब श्रमिकों को मलबे से निकाला गया। जिनमें से पलवल जिले के गांव शेखपुर निवासी असरुदीन नामक श्रमिक की मौत हो गई। घायल श्रमिकों में से तीन श्रमिकों को भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल से अलवर रैफर कर दिया है।

मजदूरों ने लगाया लापरवाही का आरोप

हादसे के बाद श्रमिकों ने ठेकेदार पर लापरवाही से काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में निम्न स्तर की सामग्री इस्तेमाल की जा रही थी, जिसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन सुधार नहीं किया गया।

तुरंत पहुंचे मौके पर, रेस्क्यू शुरू कराया

बिल्डिंग का लेंटर गिरने से कुछ लोग अंदर दबने की सूचना पर पुलिस बल सहित वे व प्रशासन मौके पर पहुंच गया। वहां तुरंत रेस्क्यू करने में जुट गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
शांतनु कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला, भिवाड़ी।

कलक्टर भी पहुंचे देर रात

चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात निर्माणाधीन एक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल का लेंटर गिरने से दबे श्रमिकों के हादसे की सूचना पर देर रात कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा भी घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसपी भिवाड़ी से घटनाक्रम संबंधी जानकारी ली। इस दौरान बसपा प्रदेश महासचिव इमरान खान आदि भी मौजूद रहे।