14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बुंदू ख़ान ने केसरिया बालम पधारो म्हारें देस, दमादम मस्त कलंदर गा कर दर्शकों का मन मोह लिया

स्पिक मैके की ओर से किया गया था आयोजन अलवर.स्पिकमैके अलवर के तत्वावधान में अलवर पब्लिक स्कूल में बुंदू खाँ लंगा व समूह की ओर से राजस्थानी लोक गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Apr 21, 2023

कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रदीप नरूका , स्पिकमैके राजस्थान समन्वयक डॉक्टर रचना आसोपा , स्पिक मैके सह कोषाध्यक्ष तनवी व सोनू गुप्ता गा कर दर्शकों का मन मोह लिया। माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। रखिए कृपा नंद के दुलारे भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

बुंदू ख़ान ने राग भैरवी में गाड़ियालुहार पर लिखा गीत गा कर दर्शकों का मन मोह लिया।खड़ताल पर सोनू ख़ान व मोरचंग पर आसीन ख़ान की जुगलबंदी बेहतरीन थी। दर्शक विद्यार्थियों ने घूमर गायन का भरपूर आनंद उठाया।असलम ख़ान ने ढोलक पर , आसीन ख़ान ने सिंधी सारंगी व हारमोनियम पर महमूद ख़ान नेसंगत की। सिकंदर ख़ान ने गायन में सहयोग किया । बुंदू ख़ान ने केसरिया बालम पधारो म्हारें देस, दमादम मस्त कलंदर , रुणिचे रा धणिया अजमल जी रा कँवरा की सुरीली प्रस्तुतियाँ दी और दर्शकों को तालियाँं बजाने पर मजबूर कर दिया । लगभग 300 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया व कुछ छात्राओं ने स्पिकमैके से जुड़ने की इच्छा जताई ।मंच संचालन आशांषी जैन, दिशा व स्वधा ने किया। विजय, शिल्पी व आलो सिंघल का विशेष सहयोग रहा ।