scriptCanteen closed in Rajarshi College, students facing problems | राजर्षि कॉलेज में कैंटीन बंद, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी | Patrika News

राजर्षि कॉलेज में कैंटीन बंद, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

locationअलवरPublished: Nov 15, 2023 11:43:19 am

Submitted by:

jitendra kumar

राजर्षि महाविद्यालय में संचालित कैंटीन पर लंबे समय से ताला जड़ा हुआ है। गत वर्ष हुए छात्रसंघ चुनावों के दो माह बाद तक कैंटीन का संचालन हुआ, लेकिन बाद में महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कैंटीन पर ताला जड़ दिया गया।

राजर्षि कॉलेज में कैंटीन बंद, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी
राजर्षि कॉलेज में कैंटीन बंद, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी
राजर्षि महाविद्यालय में संचालित कैंटीन पर लंबे समय से ताला जड़ा हुआ है। गत वर्ष हुए छात्रसंघ चुनावों के दो माह बाद तक कैंटीन का संचालन हुआ, लेकिन बाद में महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कैंटीन पर ताला जड़ दिया गया। महाविद्यालय में कई सालों से कैंटीन खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है। स्थाई रूप से इसका संचालन हुए कई वर्ष हो चुके हैँ। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 3 हजार 600 है, जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पढ़ाई करने के लिए आए हैं। कैंटीन बंद होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कैंटीन नहीं होने से विद्यार्थिायें को अल्पहार के लिए बाहर जाना पड़ता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.