बहरोड़धारूहेड़ा से कोटपूतली जा रही एक महिला यात्री के साथ निजी कार चालक ने बहरोड़ में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार हाउसिंग बोर्ड कोटपूतली निवासी महिला आरती पत्नी राजू धारूहेड़ा से कोटपूतली एक वेगनआर गाड़ी में बैठकर जा रही थी।इसी दौरान कार चालक ने महिला व उसके पति को बहरोड़ में ही उतार दिया।जैसे ही महिला कार चालक को पर्स निकाल कर किराया देने लगी तो कार चालक महिला को पकड़ कर करीब एक सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया ओर महिला का पर्स, फोन व गले से चेन तोड़ कर गाड़ी लेकर फरार हो गया।जिसके बाद महिला करीब आधे घंटे तक कार चालक को मुख्य चौराहे पर तलाशती रही लेकिन कार नहीं मिली।जिसके बाद कार चालक भागते हुए महिला का फोन फेंक गए।
पुलिस ने बताया कि महिला को बुधवार रात करीब नो बजे मुख्य चौराहे पर वेगनआर गाड़ी चालक ने उतार दिया और कहा कि वह आगे नहीं जाएगा जबकि महिला व उसके पति से धारूहेड़ा से कोटपूतली तक का किराया वसूल कर लिया था। बहरोड़ में आने पर महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।फोटो पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए महिला