12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी नगर परिषद सभापति और भाजपा प्रत्याशी रहे संदीप दायमा के खिलाफ इस गंभीर आरोप में मामला दर्ज

भिवाड़ी नगर परिषद सभापति और तिजारा से भाजपा प्रत्याशी रहे संदीप दायमा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Jan 25, 2019

Case Filed On Bhiwadi Council Chairman Sandeep Dayma

भिवाड़ी नगर परिषद सभापति और भाजपा प्रत्याशी रहे संदीप दायमा के खिलाफ इस गंभीर आरोप में मामला दर्ज

भिवाड़ी नगर परिषद के सभापति संदीप दायमा सहित चार जनों के खिलाफ फूलबाग थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
थाना फूलबाग पुलिस के अनुसार यह मामला आरजेड 1/6 राजनगर पालम कॉलोनी, पालम दक्षिण-पश्चिम दिल्ली निवासी विनोद कुमार पुत्र विशम्बर महाजन ने दर्ज कराया है। रिपोर्ट में उसने बताया कि भिवाड़ी में उसकी जमीन है। वह 31 अगस्त, 2018 को भिवाड़ी आया तो उसकी भूमि पर सभापति संदीप दायमा साफ-सफाई कराता मिला और पेड़ कटवा रहा था। जब उन्हें ऐसा करने से टोका तो उन्होंने सैदपुर निवासी बबलू दायमा को बुला लिया, जो 7-8 लोगों के साथ आया और मुझे धमकाया। सभापति ने कहा कि वे अभी चुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए चुनाव बाद आकर मिलना तो तुम्हारा राजीनामा करा दूंगा। वह चुनाव बाद सभापति से मिला तो उन्होंने कहा कि 5-6 लाख रुपए ले लो और अपने घर बैठ। क्यों परेशानी मोल ले रहे हो। रिपोर्ट में सत्यपाल पुत्र दुलीचंद यादव निवासी महावीर इन्क्लेव नई दिल्ली, संदीप यादव उर्फ संदीप बोहरा निवासी धारूहेड़ा, बबलू दायमा निवासी सैदपुर तथा संदीप दायमा निवासी मिलकपुर भिवाड़ी को नामजद किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 व 120बी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिवाड़ी नगर परिषद के सभापति संदीप दायमा सहित चार जनों के खिलाफ फूलबाग थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।

थाना फूलबाग पुलिस के अनुसार यह मामला आरजेड 1/6 राजनगर पालम कॉलोनी, पालम दक्षिण-पश्चिम दिल्ली निवासी विनोद कुमार पुत्र विशम्बर महाजन ने दर्ज कराया है। रिपोर्ट में उसने बताया कि भिवाड़ी में उसकी जमीन है। वह 31 अगस्त, 2018 को भिवाड़ी आया तो उसकी भूमि पर सभापति संदीप दायमा साफ-सफाई कराता मिला और पेड़ कटवा रहा था। जब उन्हें ऐसा करने से टोका तो उन्होंने सैदपुर निवासी बबलू दायमा को बुला लिया, जो 7-8 लोगों के साथ आया और मुझे धमकाया। सभापति ने कहा कि वे अभी चुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए चुनाव बाद आकर मिलना तो तुम्हारा राजीनामा करा दूंगा।

वह चुनाव बाद सभापति से मिला तो उन्होंने कहा कि 5-6 लाख रुपए ले लो और अपने घर बैठ। क्यों परेशानी मोल ले रहे हो। रिपोर्ट में सत्यपाल पुत्र दुलीचंद यादव निवासी महावीर इन्क्लेव नई दिल्ली, संदीप यादव उर्फ संदीप बोहरा निवासी धारूहेड़ा, बबलू दायमा निवासी सैदपुर तथा संदीप दायमा निवासी मिलकपुर भिवाड़ी को नामजद किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 व 120बी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेरा कोई लेना-देना नहीं है। कौन सी जमीन है, मुझे यह भी नहीं पता। यह व्यक्ति मुझसे कभी नहीं मिला। यह राजनीतिक षडय़ंत्र है और इस तरह मैं डरने वाला नहीं हूं। लोग झूठे मामले दर्ज करा रहे हैं। पहले भी एक मामला दर्ज हुआ। राजनीतिक विरोधी लोग मेरी छवि को खराब करना चाहते हैं, जो अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे। राजनीतिक विरोधी मेरी लोकप्रियता बिगाडऩा चाहते हैं। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करें। पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।
- संदीप दायमा, सभापति, नगर परिषद, भिवाड़ी।