
अलवर में निर्भया जैसा कांड : पीडि़ता का हाल जानने मंत्री-नेता पहुंचे अस्पताल
अलवर जिले में हुए निर्भया कांड जैसे संगीन मामले की पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए बुधवार को जयपुर में जेके जोन अस्पताल में राज्य के मंत्री-नेता और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। वहीं जिला प्रशासन ने पीडि़ता को अंतरिम सहायता के रूप में 3.50 लाख की राशि स्वीकृत की है। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी घटना को लेकर ट्विट किया है।
पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, बाल विकास आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सहित कई नेता अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने चिकित्सकों और पुलिस अधिकारियों से पीडि़ता के हालचाल जाने। इस मौके पर उद्योग मंत्री रावत ने कहा कि पीडि़ता की हरसंभव मदद की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से पीडि़ता को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
सरकार की ओर से पीड़िता व परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने अलवर पुलिस प्रशासन को पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडि़ता का पूरा इलाज मुफ्त किया जाएगा। घटना के बाद से वे पुलिस अधीक्षक से प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी ले रही हैं।
परिवार की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
बच्ची का बेहतर इलाज एवं परिवार की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। समाज में इस तरह के कुकृत्य करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। मामले की गंभीरता समझते हुए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी। हम सभी को संयुक्त प्रयासों से अपने आसपास ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करना होगा ताकि हमारी बेटियां सुरक्षित रह सकें।
टीकाराम जूली, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार
अलवर में हुई दरिंदगी ने राजस्थान को किया शर्मसार
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर में मूक बधिर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के बाद पुलिस से फैंकने की घटना को राजस्थान को शर्मसार करने वाली घटना बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना ने कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की पोल दी है। राजे ने कहा कि प्रदेश में बेटियां आए दिन दरिंदों की हवस का शिकार हो रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। राजस्थान में सरकार शून्य हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेटियों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने गहलोत सरकार से राजस्थान को शोषण मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।
पीड़िता को अंतरिम सहायता राशि स्वीकृत
जिला प्रशासन की ओर से बुधावर को मूक बधिर गैंगरेप पीडि़ता को अंतरिम सहायता के रूप में 3.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा ने बताया कि पीडि़ता को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से राजस्थान पीडि़त प्रतिकर योजना 2011 के तहत 2.50 लाख रुपए की राशि अंतरिम सहायता राशि स्वीकृत की गई। साथ ही महिला एवं अधिकारिता विभाग की जिला महिला समाधान समिति के माध्यम से 1 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि तत्काल पीडि़ता के बैंक खाते में हस्तांतरित की गई।
Updated on:
13 Jan 2022 08:46 am
Published on:
13 Jan 2022 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
