
सूने मकान से नकदी व जेवरात चोरी
अलवर. जिले के थानागाजी कस्बा स्थित सूर्यनगर कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने करीब 7 हजार की नकदी और लाखों के गहनों की चोरी की है। मकान के मुख्य गेट व कमरों व बक्से, अलमारी, सूटकेशों का ताला तोड़ चोरी हो जाने की फोन पर सूचना के बाद परिवार सहित थानागाजी मकान पर पहुंच थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त दयाराम पुत्र रामसहाय मीना निवासी सूर्य नगर ने बताया कि करीब 3 दिन पूर्व ही गांव अंगारी में ससुर की मृत्यु होने पर घर पर ताला लगा पत्नी सहित परिवार के सभी लोग ससुराल अंगारी में थे। बीते दिन रविवार को दिन में पत्नी उर्मिला के साथ सूर्य नगर थानागाजी आकर मकान में साफ सफाई आदि कर रात्रि को फिर अंगारी आ गए थे। रविवार रात्रि चोर मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और मकान के तीनों कमरों में रखे बक्से-अलमारियों आदि के ताला तोडक़र सामान बिखेर दिया और अलमारी के लॉकर का ताला तोड़ चांदी की कनकती, पायजेब जोड़ी, सोने का मांग टीका, चांदी व सोने की अंगूठी व चांदी की गले की माला सहित लाखों के जेवर व नकदी ले गए। पायलों की ढाणी की कुछ महिलाएं सोमवार अल सुबह करीब 6 बजे जब पड़ोस में पानी की टंकी में पानी भरने आई तो मुख्य गेट को खुला देख अंदर देखा तो सामान बिखरा देख सूचना दी।
सूचना पर हैड कांन्स्टेबल रामकेश मीना व कांन्स्टेबल हरफूल मय जाप्ते मौके पर पहुंच जांच की। थानाधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
16 May 2023 12:47 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
