17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान : जरा संभलकर करें एटीएम का इस्तेमाल!

ज्यादातर जगह सेनेटाइज की नहीं है व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification
सावधान : जरा संभलकर करें एटीएम का इस्तेमाल!

सावधान : जरा संभलकर करें एटीएम का इस्तेमाल!

मुण्डावर (अलवर). कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए बैंकों का कामकाज सीमित करने की वजह से नकद अथवा अन्य बैंक लेनदेन का मुख्य माध्यम एटीएम बन चुकी हैं। लेकिन यही एटीएम बूथ थोड़ी सी लापरवाही के कारण कोराना संक्रमण फैलाने का केन्द्र बन भी सकते हैं। अधिकांश बूथों में मशीनों को सेनिटाइज करने की कोई व्यवस्था नहीं है। एटीएम पर ग्राहक सीधे ही टच स्क्रीन अथवा बटनों को स्पर्श करता है।
जानकारी के अनुसार स्क्रीन अथवा स्टील की मशीन पर कोराना वायरस काफी घंटे तक जीवित रहता है। अगर कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज किसी एटीम का उपयोग करता है तो उसके बाद आने वाले ग्राहकों को भी संक्रमण की चपेट में आने का खतरा हो जाता है। तमाम जागरुकता के बावजूद अधिकांश बैंक के एटीएम पर मशीन अथवा स्क्रीन को सैनेटाइज करने की कोई सुविधा नहीं है। अधिकांश एटीएम केन्द्रों पर गार्ड भी तैनात नहीं है।
ये रखें सावधानी
-एटीएम का दरवाजा हाथ की बजाय अपनी कोहनी या कंधे से खोलें।
- एटीएम बटन और स्क्रीन को स्पर्श करने से पहले रूमाल या कपड़े से साफ करें।
-अगर जेब में सैनेटाइजर है तो रुमाल या कपड़े का कोना उसमें भिगाोकर स्क्रीन साफ करें।
-नकदी और रसीद निकलने की जगह को भी साफ करें।
-बेहतर होगा कि लेनदेन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी स्क्रीन व बटनों को साफ कर एटीएम कक्ष से निकलें।
-घर पहुंचकर हाथों को अच्छे से साबुन से धोएं।
-अभी 24 घंटे लगाई जाए गार्ड की ड्यूटी।