28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान : दिल्ली एयरपोर्ट से अलवर सवारी छोडऩे आए चालक की हत्या

लाश को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे की पुलिया के नीचे फेंक गएसवारी अलवर छोड़कर वापस लौट रहा था चालक

2 min read
Google source verification
सावधान : दिल्ली एयरपोर्ट से अलवर सवारी छोडऩे आए चालक की हत्या

सावधान : दिल्ली एयरपोर्ट से अलवर सवारी छोडऩे आए चालक की हत्या

नौगांवा. दिल्ली एयरपोर्ट से अलवर सवारी छोडऩे आए कार चालक की हत्या कर शव को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे की पुलिया के नीचे फेंक गए। बदमाश लूटकर ले गए। इस संबंध में थाना पुलिस ने सेामवार को मामला दर्ज किया है।
थाना पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी हरविन्दर ङ्क्षसह ने थाने में मामला दर्ज कराया कि वह गाड़ी को किराये पर भेजने का काम करता है। 19 सितम्बर को उसने चालक विशाल ङ्क्षसह पुत्र शिवम ङ्क्षसह निवासी यालबाग थाना जिला फरीदाबाद को अपनी दिल्ली नम्बर कार लेकर दिल्ली हवाई अड्डे से अलवर सवारी छोडऩे के लिए भेजा था। चालक ने 19 सितम्बर को शाम साढ़े 6 बजे अलवर के लेमन ट्री होटल में सवारी को छोडकऱ फोन पर उससे सम्पर्क किया और कहा कि वह अलवर से निकल लिया है और दिल्ली आ रहा है।

जब चालक वापस नहीं पहुंचा तो उसकी गाड़ी की लोकेशन चैक की तो गाड़ी एक ही जगह खड़ी दिखाई दे रही थी। चालक से फोन पर सम्पर्क किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। काफी तलाश के बाद जब चालक का पता नहीं चला तो उन्होंने 22 सितम्बर को चालक विशाल ङ्क्षसह की गुमशुदगी अरावली विहार थाने में दर्ज कराई। अरावली विहार थाने के सिपाही ने उन्हें सोमवार को फोन पर बताया कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे की पुलिया के नीचे गांव खुशपुरी के पास एक शव मिला है, उसकी शिनाख्त के लिए आना होगा। सूचना पर वो शव की शिनाख्त के लिए पहुंचे तो शव की पहचान चालक विशाल ङ्क्षसह के रूप में हुई। गाड़ी मालिक ने इसकी सूचना नौगांवा थाने को दी, जिस पर नौगांवा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मान रही है कि आरोपियों ने गाड़ी लूटने के लिए चालक की हत्या की है। पुलिस लूटी गई गाड़ी और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।