11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आटर्स में रिदिमा, कॉमर्स में रिया और विज्ञान वर्ग में सार्थक ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाए

अलवर.केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा बारहवीं के घोषित परीक्षा परिणाम में अलवर जिले में बेटियों ने अपनी योग्यता का परचम फहराया।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

May 26, 2018

cbse-result

आटर्स में रिदिमा, कॉमर्स में रिया और विज्ञान वर्ग में सार्थक ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाए

अलवर.केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा बारहवीं के घोषित परीक्षा परिणाम में अलवर जिले में बेटियों ने अपनी योग्यता का परचम फहराया। इस बार विज्ञान वर्ग की तरह कॉमर्स और कला संकाय में विद्यार्थियों ने खूब अंक प्राप्त किए। इस परीक्षा में कॉमर्स और आटर्स में भी विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाए।सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शनिवार तपती दोपहर के मध्य हुआ। इस परीक्षा परिणाम में समय निर्धारित नहीं किया गया था जिसके कारण विद्यार्थी सुबह से ही बार-बार मोबाइल पर सीबीएसई का परीक्षा परिणाम देखते रहे। मध्य दोपहर में जैसे ही यह परीक्षा परिणाम आया तो सभी अपने-अपने रोल नम्बर डालकर परिणाम देखने लगे।

अब विद्यार्थी जिला स्तर पर सभी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम देखने लगे, तो उन्हें पता लगा कि अलवर जिले में उनका कौनसा स्थान है। इस परीक्षा परिणाम में सबसे खास बात यह रही कि इस बार विज्ञान वर्ग की तरह कला व वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों ने भी अंकों में बाजी मारी।

नाम के अनुरूप पढऩा हुआ सार्थक-

मनुमार्ग हाउसिंग बोर्ड निवासी सार्थक विजय के पिता रवि कुमार विजय राजर्षि महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं। इनकी मम्मी रचना विजयवर्गीय हैं। इन्होंने अलवर पब्लिक स्कूल में पढ़ते हुए विज्ञान वर्ग में 97. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अभी तक मिली जानकारी तक इन्होंने अलवर में सबसे अच्छे अंक पाए हैं। इनका भविष्य में वैज्ञानिक बनने का लक्ष्य है। इनका कहना है कि मैंने कभी भी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा, इसके कारण नियमित रूप से पढ़ाई करता था। पढ़ाई को सहजता से लेना चाहिए।

कामर्स में 98 प्रतिशत अंक पाए रिया गुप्ता ने-

कक्षा बारहवीं में कॉमर्स संकाय में सिल्वर ओक स्कूल की छात्रा रिया गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अलवर निवासी रिया गुप्ता के पिता शंकर गुप्ता अलवर कृषि उपज मंडी में कृषि जिंस व्यवसायी हैं। रिया की दो बहने और एक भाई है। ये एमबीए करने की इच्छुक हैं। इनकी मां मंजू गुप्ता हमेशा इन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती रही हैं। कॉमर्स में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अलवर में रिया की उपलब्धि माना जा रहा है। रिया के दादा निरंजन लाल गुप्ता हमेशा ही अपनी पोती को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

रिद्धिमा ने आटर्स में ही पा लिए 97.6 प्रतिशत अंक

अलवर पब्लिक स्कूल की छात्रा रिद्धिमा जैन ने कला संकाय में ही 97. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जो कला में बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। इस बारे में रिद्धिमा जैन का कहना है कि वह भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। इनकी पिता दिलीप कुमार जैन राजकीय पाटा विद्यालय में शिक्षक हैं जबकि मम्मी सुदेश जैन राजकीय यशवंत विद्यालय में शिक्षिका हैं। इनके दादा प्रेमचंद जैन रिटायर्ड प्रिंसीपल हैं। इनका कहना है कि सफलता के लिए बस अपना ध्यान केन्द्रित करना और मेहनत है, इसके सिवाए कुछ नही है।-

आयुषी का सपना सीए बनना-

सेंट एंसलम स्कूल की छात्रा आयुषी पुत्री ओमप्रकाश कालरा ने कॉमर्स वर्ग में 94. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता सरकारी शिक्षक हैं जबकि मम्मी सिम्मी हैं। ये भविष्य में सीए बनना चाहती हैं। इनका कहना है कि मुझे मम्मी पापा के साथ शिक्षक पूरण सोनी भी हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

डाक्टर बनकर सेवा करना चाहता है विवेक-

सूर्य नगर निवासी सेंट एंसलम स्कूल के विद्यार्थी विवेक कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद भविष्य में चिकित्सक बनकर देश की सेवा करना चाहता है। इनका कहना है कि उसके पिता देसूला स्कूल में प्रिंसीपल है। वह नियमित पढ़ता था जिसके कारण अच्छे अंक प्राप्त कर पाया।