21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकतंत्र की मजबूती में शतायु मतदाताओं की भी विशेष भूमिका, घर बैठे डालेंगे वोट

विधानसभा चुनाव में शतायु मतदाता भी विशेष भूमिका निभाएंगे। सौ वर्ष पूरे करने वाले मतदाता घर बैठे ही अपने वोट का उपयोग कर सकेंगे। थानागाजी में सबसे कम और बानसूर में सबसे अधिक शतायु मतदाता

less than 1 minute read
Google source verification
लोकतंत्र की मजबूती में शतायु मतदाताओं की भी विशेष भूमिका, घर बैठे डालेंगे वोट

लोकतंत्र की मजबूती में शतायु मतदाताओं की भी विशेष भूमिका, घर बैठे डालेंगे वोट

जिले में 773 शतायु मतदाता करेंगे मतदान
विधानसभा चुनाव में अलवर जिले में इस बार 773 शतायु मतदाता लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करेंगे। इनमें कुछ मतदाताओं की उम्र सौ साल से ज्यादा है। जिले में सबसे कम शतायु मतदाता थानागाजी में 39 और सबसे अधिक बानसूर में संख्या 143 हैं।

शतायु मतदाताओं में महिलाएं अधिक
जिले में शतायु मतदाताओं में महिलाओं की संख्या अधिक है। इनमें 100 से 109 साल के बीच 552 शतायु मतदाता हैं। जिसमें पुरुषों की संख्या 203 है। इसी तरह 110 से 119 वर्ष आयु वर्ग में 12 शतायु महिला मतदाता है, जबकि पुरुषों की संख्या 3 है। वहीं120 वर्ष से अधिक आयु की दो महिलाएं व एक पुरुष मतदाता है।

पहली बार की गई व्यवस्था
चुनाव के दौरान पहले शतायु मतदाताओं और दिव्यांगों को परिजन वाहन में बैठाकर या गोद में उठाकर मतदान के लिए ले जाते दिखते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सौ साल से अधिक आयु वालों को भी मतदान का मौका मिलेगा।

घर बैठे कर सकेंगे मतदान
निर्वाचन विभाग की ओर से 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान कराने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। ये मतदाता घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। इसमें शतायु मतदाता भी शामिल है।