18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैनपुरा का छिन गया चैन, दो और कोरोना मरीज मिले

एक ढाई साल का बच्चा भी शामिलखतरा: कराणा वाले मरीज के परिवार व अन्य लोगों की रिपोर्ट आना बाकीजिले में मरीजों की संख्या हुई 11

2 min read
Google source verification
चैनपुरा का छिन गया चैन, दो और कोरोना मरीज मिले

चैनपुरा का छिन गया चैन, दो और कोरोना मरीज मिले

अलवर/बानसूर. दिल्ली की आजादपुर मण्डी से लाए गए कोरोना वायरस ने बानसूर के चैनपुरा व कराणा सहित आसपास के गांवों का चैन छीन लिया है। 30 अप्रेल को सुबह चैनपुरा गांव में युवक कोरोना संक्रमित मिला और रात्रि को कराणा गांव के युवक की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई। अब इन संक्रमित व्यक्तियों के जरिए जिनमें संक्रमण फैला है उनकी भी पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने लगी है। एक दिन बाद ही चैनपुरा ढाणी के संक्रमित युवक के परिवार के दो और सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक ढाई साल का बच्चा भी शामिल है। अभी कराणा गांव के संक्रमित व्यक्ति के परिवार व सम्पर्क में आए अन्य लोगों की जांच आना बाकी है।
एक तरह से चैनपुरा गांव में किराये पर जमीन लेकर खेती कर रहे उत्तरप्रदेश के परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इस तरह अब जिले में 11 संक्रमित हो चुके हैं। शुरुआत में कठूमर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। हालांकि पुराने संक्रमित अधिकतर ठीक हो गए हैं। लेकिन अब जिले में सब्जी वालों के जरिए संक्रमण का बड़ा खतरा सामने आने लगा है।

दो दिन में करीब 65 लोगों के सेम्पल लिए
चैनपुरा गांव में 30 अप्रेल को पहला मरीज आने के बाद चैनपुरा से 20 जनों के सेम्पल लिए गए, जिनमें दो और पॉजिटिव आ गए हैं। दूसरे दिन 25 अन्य लोगों के सेम्पल लिए। दो मई को 21 जनों के सेम्पल लिए हैं। अभी काफी संदिग्ध लोगों की सेम्पल की जांच आना बाकी है।

दोनों पॉजिटिव चैनपुरा के
ग्राम पंचायत नयाबास के गांव चैनपुरा में सब्जी लगाने वाले व्यक्ति के परिवार के दो जनों की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। इसके बाद चिकित्सा सहित पुलिस विभाग अर्लट हो गया। बीसीएमएचओ डॉ. मनोज यादव ने चैनपुरा के ३० अप्रेल को पॉजिटिव युवक के ढाई साल का पुत्र सहित उसकी भाभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद में तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा मेडिकल टीम के साथ गांव चैनपुरा पहुंचे और दोनों पॉजिटिव मरीजों को अलवर भिजवाया गया। तहसीलदार ने बताया कि गांव में दो और पॅाजिटिव मिलने के बाद में चैनुपरा एवं कराणा के सभी मार्गों पर नाकाबंदी बढ़ा दी गई है। सभी लोगों से घरों में रहने की अपील है। वहीं होम क्वॉरंटीन वाले लोगों को घरों में राशन कीट भिजवाई गई है। तहसीलदार ने बताया कि गांव में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को सेनेटाइजर एवं मास्क दिए गए हंै और सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिए गए हंै।
वाहन रोजाना जा रहा था दिल्ली
गांव कराणा निवासी पॉजिटिव युवक ८ अप्रेल से २६ अप्रेल तक रोजना दिल्ली की आजादपुर मंडी में चैनपुरा से सब्जी लेकर जाता रहा है। युवक रास्ते में चाय-पानी भी होटल पर पीता था। युवक रास्ते गुरुग्राम में फौजी ढाबे पर खाना भी खाया करता था। पुलिस वाहन चालक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में लगी हुई है।