चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं। नवरात्रि के दौरान नौ दिन तक लोग देवी की आराधना की जाएगी। इसी के उपलक्ष्य में अलवर के करणी माता मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने जयकारे लगाए। शुभ मुहूर्त में घरों और मंदिरों में घट स्थापना की जाएगी।
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 12:04 से 12:54 तक रहेगा। देवी पुराण, निर्णय संधु व तिथि तत्व में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में द्विस्वभाव लग्न में घट स्थापना श्रेष्ठतम मानी गई है। किंतु धर्मशास्त्रों में यह लिखा गया है कि यदि प्रतिपदा में चित्रा नक्षत्र व वैध़ृति योग है तो इसे टालकर घट स्थापना करनी चाहिए।
चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नवसवंत भी इसी दिन प्रारंभ होगा। बही खाता तैयार व पूजन का समय प्रात: 10.47 बजे से 1.30 से दोपहर तक रहेगा। नवरात्र के दौरान करणी माता मंदिर में नौ दिन तक मेला भरेगा।