26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

ट्रेक्टर की टक्कर से बालक की मौत ,,,,,,,देखें वीडियो

दूसरा बालक गंभीर घायल

Google source verification

अलवर. जिले के रैणी कस्बे में राजगढ़ सडक़ मार्ग पर ट्रेक्टर की टक्कर से इलेक्ट्रिक स्कूटर सवार बालक की मौत हो गई। वहीं दूसरा बालक गंभीर घायल हो गया।


पुलिस ने बताया रैणी निवासी दीपक जागा ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि शुक्रवार सांय करीब आठ बजे उसका पुत्र सौरभ और उसका मित्र नवीन छोट््या हलवाई की दूकान के आगे खड़े थे। तभी सामने से ट्रेक्टर ट्राली तथा दूसरी तरफ से एक जुगाड ने उन्हें टक्कर मार दी।

घटना के दौरान सौरभ पर ट्रेक्टर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जुगाड के चढऩे से नवीन गंभीर घायल हो गया। जिसे रैणी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया। मृतक के शव को रैणी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सालय में एकत्रित हो गए।

ग्रामीणों ने पुलिस से वाहन चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। चिकित्सालय में ग्रामीणों की भीड़ जुटने की सूचना पर टहला थाना प्रभारी उमाशंकर शर्मा, रैणी थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा भी मौके पर पहुंच गए। इधर रैणी थानाप्रभारी ने बताया कि बस स्टैंड से नसिया तिराहे तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।