23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालक की हत्या का मामला: चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, ग्रामीणों में आक्रोश

घर के बाहर अपनी ही दुकान से गायब हुए बालक की हत्या के मामले में पुलिस चार दिन बाद भी आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

May 24, 2025


घर के बाहर अपनी ही दुकान से गायब हुए बालक की हत्या के मामले में पुलिस चार दिन बाद भी आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। इससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। क्षेत्र में बालक हत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने बताया कि जिस हवेली में बच्चे का शव मिला, उसी हवेली की चौपाल से बुधवार दोपहर पुलिस की ओर से डॉग स्क्वायड से जांच कराई गई थी। डॉग स्क्वायड दो चक्कर हाईवे तक लगाकर आया, लेकिन सुराग नहीं मिला, जबकि बुधवार शाम को टीम गठित के दौरान अचानक उसी हवेली में बच्चे का शव मिल जाना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। शव मिलने के बाद घर में कोहराम मच रहा है। बच्चे की मां व परिजन नाम ले ले कर फलाने का छोरा मेरे बेटे को खा गया, हे भगवान उसे माफ मत करना। मेरे बेटे ने उसका क्या बिगाड़ा, उसका सत्यानाश जाएगा। ऐसे बोल कर रो रही थीं। इस प्रकार के महिलाओं का विलाप भी शक और हत्यारों की ओर इशारा कर रहा था। अभी तक हत्या के मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
हवेली के चारों ओर मकान : गौरतलब है कि गांव के हृदय स्थल पर बनी हवेली के चारों ओर मकान बने हुए हैं। फिर भी किसी ने यहां बच्चे के साथ हत्यारों को नहीं देखा। लोगों का कहना हैं कि तेज धूप और गर्मी में लोगों के घरों में रहने का फायदा बदमाशों ने उठाया है। बच्चे के पिता लाखनङ्क्षसह ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वालों ने मंगलवार दोपहर को ही बच्चे की हत्या कर दी थी।