
अलवर में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब अलवर में छेड़छाड़ की वारदातें आम हो गई है। अलवर में आज फिर ऐसा ही कृत्य सामने आया है। अलवर के अग्रसेन चौराहे के समीप मनचले ने युवती की आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया। घटना करीब दोपहर 12:30 बजे की है जब युवती कोचिंग से अपने घर की ओर जा रही थी। युवती दाउदपुर फाटक की ओर से घर जा रही थी, लेकिन वहां सीवरेज का काम चलने के कारण उसने स्कूटी घुमाई और अग्रसेन चौराहे से घर की तरफ जाने लगी, इतने में ही बाइक सवार मनचले ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और मौके से फरार हो गया। आंखों में मिर्च जाने से युवती के आंखों में जलन होने लगी तो आस पास के लोगों ने फोन के माध्यम से उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। युवती को बिना देर किए सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया।
इलाज के दौरान हो रही थी पीड़ा
युवती को सामान्य चिकित्सालय में ले जाते ही उसका इलाज शुरु किया गया, जहां व जलन के कारण जोर-जोर से चिल्ला रही थी, कुछ ही देर बाद चिकित्सकों ने उसकी आंखों की सफाई की, व पाउडर के बारिक कणों को निकाला।
बी. कॉम की छात्रा है युवती
पीडि़ता राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में बी.कॉम की छात्रा है। युवती ने बताया कि वह रोज की तरह कोचिंग से अपने घर जा रही थी, तभी बाइक सवार एक आदमी आया और उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर डाल गया। इससे उसकी आंखों में जलन होने लगी। लडक़ी की स्कूटी का बेलेंस बिगड़ता देख उसने साइड में रोकी। यहां एक आदमी ने उसकी आंखें धुलवाई व उसके परिजनों को फोन किया। युवती 60 फीट एरिया की रहने वाली है।
इलाज के बाद युवती को पुलिस थाने लाया गया, लेकिन उसके परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मना कर दिया। इस घटना पर बयान देते हुए शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि ऐसे मनचलों को मौके पर ही पकड़ लेना चाहिए। घटना स्थल पर कैमरे लगे हुए है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।
Published on:
20 Apr 2018 03:53 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
