
टहला. मानसरोवर बांध की आठ साल बाद चली चादर, लोगों में खुशी।

अलवर शहर में रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार सुबह 11 बजे तक चला। इससे शहर के सागर जलाशय पर पानी की जोरदार आवक हुई है। जलाशय के पीछे बने किशन कुंड के भरने के बाद सागर जलाशय में पानी पहुंचना शुरू हो गया। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे।

१४ फीट भराव क्षमता वाला जैतपुर बांध लबालब, 19 साल के बाद चली चादर

पहाड़ों से पानी का तेज बहाव आने के कारण लोग फंस गए। जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

अकबरपुर. माधोगढ़ घुमाव पुल पर बहता पानी व गुजरते लोग।

खैरथल. सैदपुर बाग के जोहड़ में आता पानी।

किेशनगढ़बास. तेज बारिश के बाद कस्बे में बहता पानी का सैलाब।