
विवि के नए भवन का लोकार्पण 15 अप्रेल को कर सकते हैं सीएम
अलवर. मत्स्य भर्तृहरि विश्वविद्यालय नए भवन में स्थानान्तरण के लिए लम्बे समय से इंतजार हो रहा था, लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। नए भवन का लोकार्पण 15 अप्रेल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करवाने की तैयारियां की जा रही हैं।
विश्वविद्यालय का नया भवन वर्ष 2018 में ही बनना शुरू हो गया था। करीब छह माह पहले भवन लगभग तैयार हो गया लेकिन शिफ्टिंग नहीं हो पाई। कभी राजनीतिक पेंच लगे तो कभी कुछ और अड़ंगे। अब विश्वविद्यालय की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। बताया जाता है कि अगले माह भवन का लोकार्पण हो जाएगा, उसके बाद शिफ्टिंग शुरू हो जाएगी। कुलपति शील सिंधु पांडेय प्रयास कर रहे हैं कि छात्रों की पढ़ाई बेहतर हो। पढ़ने के बंदोबस्त अच्छे हों। मालूम हो कि हाल ही में हुई बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में निर्माण आदि कार्यों के लिए 35 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया गया है। दस स्मार्ट कक्षाएं नए भवन में संचालित होंगी।
बसों से पहुंचेंगे छात्र: विश्वविद्यालय भवन शहर से दूर होने के कारण वहां छात्रों की सुविधा के लिए बसें लगाई जाएंगी। बसें छात्रों को लेकर जाएंगी और छुट्टी होने के बाद लेकर शहर आएंगी। कुलपति शील सिंधु पांडेय का कहना है कि बसों की व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं हो पाएगी तो विश्वविद्यालय अपने स्तर से करेगा ताकि छात्रों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। छात्रों को किराये में छूट रहेगी।
पुस्तकालय में बाहर के छात्र भी पढ़ सकेंगे: विश्वविद्यालय में बनने वाली स्मार्ट लाइब्रेरी में विवि के छात्र तो अध्ययन कर ही सकते हैं। साथ ही बाहर के छात्रों को भी पढ़ने की सुविधा दी जाएगी। बाहर के छात्रों को आईडी भी जमा करनी होगी।
Published on:
28 Mar 2023 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
