अकबरपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमएचओ श्रीराम शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सरकार की चलाई जा रही चिरंजीवी योजना का लाभ आम जनता को कितना मिल रहा है और बीमारियों को लेकर जानकारी जुटाई।
सीएमएचओ शर्मा ने बताया कि भर्तृहरि मेले में समय पर दवा पहुंचने व चिकित्सा कर्मचारी लगाने आदि के निर्देश दिए। इसी मार्ग से श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। बेरा गांव में दवा का छिडक़ाव और सभी तरह की सावधानियां बरतने के लिए कहा है। पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण यहां बरसात का पानी भरता है। जिससे मौसमी बीमारी फैलने की आशंका रहती है। इस दौरान बीसीएमओ लोकेश मीणा भी मौजूद रहे।