
आचार संहिता ने अटका दिए 122 करोड़ के विकास कार्य
अलवर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है। राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के नए भवन हल्दीना में होने वाले 122 करोड़ 69 लाख रुपए के विकास कार्य भी आचार-संहिता के चलते अटक गए हैं। समय पर टेंडर नहीं होने की वजह से अब जून बाद भी इस दिशा में कोई काम होने की उम्मीद है।
विश्वविद्यालय के नए भवन में नवीन आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए पहले चरण में 61 करोड़ 75 लाख रूपए राशि से निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। इसमें कुलपति आवास एवं वीआईपी सीयूट का निर्माण, विवि में संचालित किए जाने वाले पांच विभागों के लिए अकादमिक भवन एवं पुस्तकालय, कुलपति सचिवालय, छात्रावास, खेल मैदान- स्टेडियम, इन्डोर गेम्स काम्पलैक्स एवं ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाना है।
पहले चरण में यह भी होंगे काम
पहले चरण में ही विवि के शैक्षिणक अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए आवास, गेस्ट हाउस का निर्माण, विवि के हल्दीना परिसर के दोनों मुख्य द्वारों का रेनोवेशन व परिवर्तित संरचनाओं के मय गार्डस रूम के मुख्य द्वारों का निर्माण कार्य, सडक़ के सु²ढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य, वाटर रिचार्ज सिस्टम कार्य किए जाएंगे। वहीं, आधारभूत शैक्षणिक संरचनाएं जैसे अत्याधुनिक सुविधा युक्त कक्ष तैयार करना, फर्नीचर, तकनीकि संसाधन, लाइब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी (पुस्तकें एवं ई-पुस्तकें सम्मिलत) इन्फास्टक्चर, इन्टीरियर वर्क, साउण्ड, लाईट, कम्प्यूटर लैब, प्रयोगशालाएं अन्य आई टी कम्यूनिकेशन डिवाइसेज तथा आवश्यकता अनुसार अन्य कार्य होंगे।
इनका कहना है
विश्वविद्यालय के नए भवन हल्दीना में नए कार्यों के लिए टेंडरों का पूरा खाका तैयार कर लिया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण आरएसआरडीसी ने टेंडर नहीं किए।
-कैप्टन फैली राम मीणा, रजिस्ट्रार एवं वित्त नियंत्रक, विवि, अलवर
विवि के निर्माण कार्य के लिए सभी प्रकार के एस्टीमेंट तैयार हो चुके हैं। विश्वविद्यालय की ओर से आवश्यक राशि भी जमा करवा दी गई है। चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद निविदा निकाली जाएगी और उसके बाद जल्द ही विश्वविद्यालय में नए काम शुरू हो जाएंगे।
-मनोज श्रीवास्तव, आरआरडीसी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, अलवर
Published on:
27 Mar 2024 01:47 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
